Description
विधानसभा उप चुनाव -2021तीन जिलों के कुछ क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषितजयपुर, 12 अक्टूबर। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर विधानसभा उप चुनाव के दृष्टिगत उदयपुर एवं प्रतापगढ़ जिलों के कुछ क्षेत्रों में 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक तथा 2 नवम्बर को सूखा दिवस घोषित किया है। आदेश के अनुसार, उदयपुर जिले के वल्लभनगर और प्रतापगढ़ जिले के धरियावद विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव के लिए 30 अक्टूबर को मतदान तथा 2 नवम्बर को मतगणना होना प्रस्तावित है। इस क्रम में निर्वाचन क्षेत्रों की सीमाओं के तीन किलोमीटर की परिधीय क्षेत्रों में 28 अक्टूबर की शाम 6 बजे से 30 अक्टूबर को मतदान की समाप्ति तक तथा मतगणना के दिन 2 नवम्बर को संबंधित जिला मुख्यालय उदयपुर एवं प्रतापगढ़ की नगर पालिका/नगर परिषद क्षेत्र में सूखा दिवस घोषित किया गया है। इसी प्रकार हरियाणा के ऎलनाबाद विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर हनुमानगढ़ जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में उक्त अवधि में सूखा दिवस घोषित किया गया है। आदेश के अनुसार, इन विधानसभा क्षेत्रों के किसी मतदान केन्द्र पर पुनर्मतदान की स्थिति में पुनर्मतदान के दिन भी संबंधित मतदान केन्द्र की तीन किलोमीटर की परिधीय क्षेत्र में सूखा दिवस रहेगा। —
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.