Description
विधानसभा उप चुनाव-2021,45 लाख रुपए से ज्यादा मूल्य की अवैध शराब, नकदी व अन्य सामग्री की जब्तसंबंधित विधानसभा क्षेत्रों में पुलिस के साथ अन्य विभाग कर रहे हैं कड़ी निगरानीजयपुर, 16 अक्टूबर। प्रदेश की 2 विधानसभाओं में होने वाले विधानसभा उप चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग के निर्देश पर संबधित विभागों ने 45 लाख रुपए से ज्यादा मूल्य की अवैध शराब, नकद राशि, नशीले पदार्थ व अन्य सामग्री जप्त की है।मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधान सभा उप चुनाव की घोषणा होने के साथ ही संबंधित विभागों की टीमों ने काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि वल्लभनगर (उदयपुर), एवं धरियावद (प्रतापगढ़) में 10 से 16 अक्टूबर तक 45 लाख 55 हजार 582 रुपए मूल्य विभिन्न सामग्री जब्त की है।श्री गुप्ता ने बताया कि क्षेत्रों में काम कर रही एफएसटी, एसएसटी और पुलिस ने मिलकर 23 लाख 73 हजार 91 रुपए की अवैध राशि, 15 लाख 63 हजार रुपए मूल्य की अवैध शराब, 1 लाख 49 हजार रुपए मूल्य के नशीले पदार्थ और 4 लाख 68 हजार लाख से ज्यादा मूल्य की अन्य संदेहास्पद सामग्री को जप्त किया है। उन्होंने कहा क्षेत्र में विभागों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।गौरतलब है कि दोनों विधानसभाओं में आगामी 30 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान करवाया जाएगा, जबकि 2 नवंबर को मतगणना होगी। दोनों विधानसभाओं में कुल 5 लाख 11 हजार 455 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। वल्लभनगर में 2 लाख 53 हजार 831 व धरियावद में 2 लाख 57 हजार 624 मतदाता मत डाल सकेंगे।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.