विधानसभा अध्यक्ष डॉ जोशी ने किया कूंठवा में स्कूल का लोकार्पण

विधानसभा अध्यक्ष डॉ जोशी ने किया कूंठवा में स्कूल का लोकार्पण

Description

विधानसभा अध्यक्ष डॉ जोशी ने किया कूंठवा में स्कूल का लोकार्पणजयपुर, 27 नवंबर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी ने कहा कि आमजन बच्चों को स्कूल भेजें और उन्हें अच्छी शिक्षा दें, जिससे कि वे जीवन में आगे बढ सके और सरकार को बच्चों के स्कूल में ना आने की वजह से इन्हें बंद ना करनी पड़े।   विधानसभा अध्यक्ष डॉ जोशी शनिवार को जिले के पंचायत समिति खमनोर के ताल की भागल के कूंठवा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के लोकार्पण समारोह में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि सरकार स्कूल खोलती है  और संसाधन स्टाफ आदि लगाती ह,ै ताकि आमजन के बच्चे वहां पढ सकेे और ग्रामीण लोग अपने बच्चे बच्चि्यों को पढने नही भेजेगे तो ये अच्छी बात नही है । उन्होंने ग्रामीणों से आहवा्न किया कि वे अपने बच्चों को विशेष रूप से बालिकाओं को पढने, अवश्य भेजे और कम उम्र में उनका विवाह ना करें । इसके साथ ही उन्होंने वर्तमान मे सूचना प्रौधौगिकी के माध्यम से  बदलते काम काज करने के तरीके में बदलाव के बारे में विस्तार से बात की । उन्होंने कहा कि सूचना तकनीक का ज्ञान अवश्य होना चाहिये क्योंकि आज के समय में लगभग सभी काम ऑनलाईन होते है और इन सबकी जानकारी अवश्य होनी चाहिये। इसके साथ ही उन्होंनें आमजन को प्रशासन गांवों ,शहरों के संग अभियान के बारे में बताया और लाभ लेने के लिए कहा । साथ ही राज्य सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना चिंरजीवी योजना में पांच लाख रूपये तक का ईलाज निःशुल्क में मिलने के बारे में बताया हैं। इस अवसर पर जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने समारोह को सम्बोधित करते हुये आमजन को प्रशासन गांवों कें संग, चिरंजीवी योजना आदि के बारे में जानकारी दी ।  इससे पहले समारोह में आये हुये अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर समारोेह को देलवाडा प्रधान कश्नी गमेती , खमनोर उपप्रधान वैभव राज सिंह , समाजसेवी देवकीनन्दन गुर्जर आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर खमनोर प्रधान भेरूलाल वीरवाल, उपंखड अधिकारी, अभिषेक गोयल ,विकास अधिकारी,नीता पारीक, समाजसेवी शांतिलाल कोठारी,  पंचायत समिति सदस्य व अन्य जनप्रतिनिधि , सरंपच , गणमान्यजन ,  ग्रामीण , महिलायें भी उपस्थित थे। —

G News Portal G News Portal
30 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.