बांसवाड़ा प्रशासन शहरों के संग -2021 शिविरों के माध्यम से शहरवासियों को राहत प्रदान करें  – जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री

बांसवाड़ा प्रशासन शहरों के संग -2021 शिविरों के माध्यम से शहरवासियों को राहत प्रदान करें – जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री

Description

बांसवाड़ा प्रशासन शहरों के संग -2021शिविरों के माध्यम से शहरवासियों को राहत प्रदान करें – जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्रीजयपुर,9 नवम्बर। राज्य के जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्री अर्जुनसिंह बामनिया ने मंगलवार को नगर परिषद बांसवाड़ा द्वारा अम्बेडकर भवन में आयोजित कार्यक्रम भाग लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक शहरवासियों को राहत प्रदान करें एवं मौके पर ही समस्याओं के निराकरण की कार्यवाही करें। नगर परिषद् द्वार निर्मित करवाये जा रहे व्यवसायिक कॉम्पलेक्स का भूमि पूजन मंगलवार को गांधी मूर्ति के पास क्षैत्रीय विधायक एवं राज्य मंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया एवं नगर परिषद् सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद् के पार्षदगण विक्की सिंघानी, सुरेश कलाल, युगल उपाध्याय, मुकेश जोशी, भरत यादव, देवबाला राठौड़, गोविन्दा सोनी, किरण राठौड़, कल्पेश सेवक, मेहबूब खान, समीर एहमद, महेन्द्र सिंह, धीरज मेहता, राजेन्द्र गहलोत, पूनम चन्द, फातेमा रतलामवाला, नटवरलाल तेली,  कमरून नीसा,  हर्षि खन्ना, मोहम्मद शफीक मन्सूरी और जनप्रतिनिधिगण पूर्व उप सभापति अमजद हुसैन,  विकेश मेहता, अतीत गरासिया, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। नगर परिषद् के सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी ने बताया कि 8.5 करोड़ की लागत से बनने वाले व्यवसायिक काम्पलेक्स में बेसमेंट में पाकिर्ंग, ग्राउण्ड फ्लोर में 28 दूकाने, प्रथम मंजिल पर 28 दूकाने, द्वितीय मंजिल पर पण्डित दीनदयाल सभा भवन एवं 4 कॉर्पोरेट आफिस बनाये जावेंगे। व्यवसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण एक वर्ष में पूर्ण किया जायेगा। प्रशासन शहरो के संग अभियान अन्तर्गत पट्टा वितरणप्रशासन शहरो के संग अभियान-2021 अन्तर्गत मंगलवार को राज्य मंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया एवं नगर परिषद् सभापति महोदय जैनेन्द्रजी त्रिवेदी द्वारा अम्बेडकर भवन में अध्यक्ष कंसारा समाज को कंसारवाड़ा सदर बाजार एवं अध्यक्ष पंच जडीया (श्रीमाल) समाज, बांसवाड़ा को लोहारावाडा स्थित भूमि का 69ए अन्तर्गत पट्टा वितरीत किया गया। इसके अतिरिक्त 69ए के अन्तर्गत फरोज मोहम्द/गनी मोहम्मद, गौरख ईमली, चन्द्रकांता/जय शिव, नागरवाड़ा, कमलेश/भाणवजी, पैलेस रोड़, मंसुर बी/गुलाम मोहम्मद, कालिकामाता को भी पट्टे वितरीत किये गये। इस अवसर पर कंसारा समाज एवं जडीया समाज के प्रतिनिधिण एवं पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, नगर परिषद् के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।   —–

G News Portal G News Portal
21 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.