अगर आप अपने बैंक खाते को पेनकार्ड से जुड़वाने के लिए गूगल पर बैंक के कस्टमर केयर का फोन नम्बर सर्च कर रहे है तो ये खबर आपके लिए अहम हो सकती है क्योंकि राजस्थान के भरतपुर में बयाना के पुरावई खेड़ा गांव निबासी अवतार सोलंकी ने जब ऐसा किया तो सायबर ठगों ने उसके भाई अखिलेश के बैंक खाते से 43 हजार रुपये पार कर दिए। बताया गया कि अवतार सोलंकी ने अखिलेश के खाते से पैन कार्ड नंबर जुड़वाने के लिए गूगल पर SBI बैंक के कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर बैंक के कस्टमर केयर को फोन किया था लेकिन वह फोन साइबर ठगों के पास लग गया जिसके बाद उन्होंने पीड़ित से उसके अकाउंट की डिटेल्स मांगी और उसके खाते से 5 बार ट्रांजेक्शन कर 43 हजार रुपये निकाल लिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ठगों के हत्थे चढ़े पीड़ित के मोबाइल नंबर पर एक OTP आया अखिलेश ने OTP नंबर भी ठग को बता दिया। OTP नंबर बताते ही ठग ने अखिलेश के अकाउंट से लगातार 5 ट्रांजेक्शन किए और 43 हजार रुपये उसके खाते से निकाल लिए। बार-बार पैसे कटने के मैसेज को देख पीड़ित के पसीने छूट गए और वह भागा भागा पुलिस थाने पहुचा और इसकी शिकायत दर्ज कराई।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.