सरकार की योजनाओं का प्रचार कर आमजन को करें लाभान्वित – शाले मोहम्मद

सरकार की योजनाओं का प्रचार कर आमजन को करें लाभान्वित – शाले मोहम्मद

Description

सरकार की योजनाओं का प्रचार कर आमजन को करें लाभान्वित – शाले मोहम्मदजयपुर, 10 नवम्बर। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने बुधवार को पोकरण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने ग्राम पंचायत रामदेवरा में प्रशासन गांव के संग अभियान एवं नगर परिषद पोकरण में प्रशासन शहरों के संग अभियान के कार्यक्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार आमजन से जुड़े विभिन्न विभागों को एक ही स्थान पर शिविर लगाकर जनता के कार्यों को समय पर करवाकर राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार की मंशा है कि आमजन के कार्य त्वरित हो ताकि जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन से जुड़े विभाग जैसे बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा सहित अन्य विभागों के कार्यों को प्राथमिकता के साथ करें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि शिविरों के अनुसार अपने-अपने क्षेत्र के कार्यों को प्री कैंप में चिन्हित करावें ताकि आगामी शिविर में जनता के कार्यों को आसानी से किया जा सके।मांगोलाई विद्यालय क्रमोन्नति पर मंत्री ने शिलान्यास पटिट्का का किया अनावरणअल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने ग्राम पंचायत लवां के राउप्रावि मांगोलाई के माध्यमिक विद्यालय के क्रमोन्नत होने पर शिलान्यास पटिट्का का अनावरण कर विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा शिक्षा के लिए किसी प्रकार की बजट की कमी नहीं आने देंगे। राज्य सरकार विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। जहां-जहां आवश्यकता महसूस हो रही है वहां विद्यालयों को क्रमोन्नत किया जा रहा है।—–

G News Portal G News Portal
17 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.