घातक हुआ ब्लैक फंगल ….आंख ही नहीं, होंठ और जबड़ों को भी नुकसान पहुंचा रहा ब्लैक फंगस

घातक हुआ ब्लैक फंगल ….आंख ही नहीं, होंठ और जबड़ों को भी नुकसान पहुंचा रहा ब्लैक फंगस

घातक हुआ ब्लैक फंगल ….आंख ही नहीं, होंठ और जबड़ों को भी नुकसान पहुंचा रहा ब्लैक फंगस, 15 दिन में इंदौर में ही ऐसे 30 केस सामने आए

इंदौर/

म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) न केवल आंखों को नुकसान पहुंचा रहा, इससे होंठ और जबड़े भी प्रभावित हो रहे हैं। मप्र डेंटल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. अमित रावत ने बताया 15 दिन में जबड़ों से जुड़े 30 केस आ चुके हैं। छह मामलों में सर्जरी करना पड़ी है। वहीं, बाजार में एंटी फंगल दवाओं की बिक्री में 60 फीसदी तक इजाफा हो गया है। दवा विक्रेता मकरंद शर्मा ने बताया पहले हर महीने 40 से 50 एंटी फंगल दवाइयां देते थे, अब दो से तीन हजार की मांग आ रही है।

एम्फोटिसिरीन-बी इंजेक्शन 12 कंपनियां बना रही, दो दिन से शॉर्टेज
म्यूकर माइकोसिस से बचने के लिए एम्फोटिसिरीन-बी मुख्य दवा है। पांच कंपनियां यह दवा बना रही हैं। एम्फोटिसिरीन-बी इंजेक्शन 12 से अधिक कंपनियां बनाती हैं। कोेसाकोनाजोल इंजेक्शन बाजार में मिल रहे हैं। एंटी फंगल दवाइयां हैं, लेकिन दो दिन से बाजार में इनकी भी शॉर्टेज हो गई है।
पांच प्रमुख कंपनियां, जो एंटी फंगल दवा बना रही
– एम्बिससोम (मायलॉन)
– अबहोप (अबॉट)
– अम्फोनेक्स (भारत सिरम)
– फंगीसम (गुफिक)
– फोसोम (सिप्ला)

होंठ के आसपास सुन्न हो गया, ऑपरेशन से बची जान

सेंधवा निवासी 54 साल के गणदास ने बताया, 13 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव हुआ। 24 से 25 अप्रैल के बीच मुझे लगा कि कुछ महसूस नहीं हो रहा था। होंठ के ऊपरी हिस्से में सुन्न हो गया। 4 मई को एमवायएच में ऑपरेशन हुआ। अब ठीक हूं।

20% मरीजों ने स्टेरॉयड लिया, फिर भी संक्रमित
डाॅ. श्वेता वालिया कहती हैं कि अस्पतालों में 20 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं। 20% मरीजों ने स्टेरॉयड और बायोलॉजिकल थैरेपी ली। उन्होंने कोविड की कोई दवा नहीं ली। उनकी कोविड जांच करवाई तो पता लगा कि यह संक्रमण है।

100 में से 70 में शुगर लेवल बढ़ने की समस्या
चेस्ट फिजिशियन डॉ. रवि डोसी बताते हैं कि गंभीर मरीज को स्टेरॉयड दिए जाते हैं, इसलिए शुगर लेवल बढ़ जाता है। अरबिंदो से डिस्चार्ज हर 100 में से 70 मरीजों की शुगर बढ़ी होती है, लेकिन वह दवा से नियंत्रित होती है।

इनमें से कोई भी लक्षण हो तो तत्काल डॉक्टर को दिखाएं

  • चेहरे पर किसी भी प्रकार के दर्द का महसूस होना
  • आंखों में दर्द और लाल होना
  • दिखाई देना कम होना
  • एक हिस्से में सिरदर्द
  • चेहरे पर सुन्नपन होना
  • सूंघने की क्षमता अचानक कम
  • एक तरफ की नाक बंद होना
  • कभी-कभी नाक से ब्लैक डिस्चार्ज होना
  • कोविड का फीवर खत्म होने के बाद फिर से फीवर आना

देर से आने वाले लक्षणों में

  • डबल विजन
  • आंखों पर सूजन
  • आंख बाहर की तरफ निकलना
  • चेहरे पर सूजन
  • आंखों में पानी भर जाना
  • पलकें लटक जाना
  • कोरोना के तीन सप्ताह बाद ये लक्षण दिख सकते हैं
  • सिरदर्द एक तरफ होना
  • आंखों में सूजन
  • सिर में भारीपन
  • आवाज में बदलाव
  • सांस लेने में दिक्कत
  • मुंह के अंदर या नाक के अंदर काले धब्बे

G News Portal G News Portal
27 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.