BSF ने जम्मू में घुसपैठिये को किया ढेर, पाकिस्तानी सेना ने फिर तोड़ा सीजफायर
सीमा सुरक्षा बल ने आज जम्मू में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक घुसपैठिये को मार गिराया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि घटना सुबह करीब पौने 10 बजे सांबा सेक्टर के चक फकीरा सीमा चौकी सीमा स्तंभ संख्या 64 के निकट हुई.
बीएसएफ प्रवक्ता ने कहा, ‘कई बार चेतावनी देने बावजूद घुसपैठिया सीमा की बाड़ की ओर बढ़ता रहा, जिसके बाद बीएसएफ सैनिकों ने उसपर गोली चला दी. पाकिस्तानी घुसपैठिये का शव बरामद कर लिया गया है.” अधिकारियों ने कहा कि जिस जगह से शव बरामद हुआ है वह अंतराष्ट्रीय सीमा पर भारत की ओर लगभग 40 मीटर की दूरी पर है.
दूसरी ओर, जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित अग्रिम चौकियों और गांवों पर पाकिस्तानी रेंजरों ने गोलीबारी की. अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कल करोल कृष्ण सीमा चौकी क्षेत्र में रात लगभग दस बजकर 20 मिनट पर सीमापार से गोलीबारी शुरू की गई.
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.