तमिलनाडु से राज्यसभा के लिए एक आकस्मिक रिक्ति है, जिसका विवरण निम्नलिखित है –
सदस्य का नाम
कारण
रिक्ति की तिथि
कार्यकाल की अवधि
तिरु ए. मोहम्मदजन
निधन
23.03.2021
24.07.2025
2. आयोग ने निम्नलिखित अनुसूची के अनुरूप उपरोक्त उल्लेखित रिक्ति को भरने के लिए तमिलनाडु से राज्यसभा का चुनाव आयोजित करने का निर्णय किया है।
क्र.सं.
कार्यक्रम
तिथि
अधिसूचना की तिथि
24 अगस्त 2021 (मंगलवार)
नामांकन की अंतिम तिथि
31 अगस्त 2021 (मंगलवार)
नामांकन पत्रों की जांच
01 सितंबर 2021 (बुधवार)
नाम वापस लेने की अंतिम तिथि
03 सितंबर 2021 (शुक्रवार)
चुनाव की तिथि
13 सितंबर 2021, (सोमवार)
चुनाव का समय
सुबह 09:00 से शाम 04:00 तक
मतगणना
13 सितंबर 2021, (सोमवार) शाम 05:00 बजे तक
तिथि, जिसके पहले चुनाव संपन्न हो जाएगा
15 सितंबर, 2021 (बुधवार)
****
एमजी/एएम/एसकेजे/वाईबी
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.