Description
कुशलगढ़ के पोटलिया में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर जनजाति क्षेत्रों का प्राथमिकता से हो रहा विकास – मुख्यमंत्रीजयपुर, 19 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार जनजाति क्षेत्रों के विकास के लिए निरन्तर प्रयत्नशील है। टीएसपी क्षेत्र की जरूरतों तथा विकास से जुड़े मुद्दों को सरकार प्राथमिकता से पूरा करेगी।श्री गहलोत शुक्रवार को बांसवाड़ा जिले की कुशलगढ़ पंचायत समिति के पोटलिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने शिविर में सभी 22 विभागों द्वारा स्थापित काउन्टरों पर संचालित गतिविधियों का निरीक्षण किया और वहाँ किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अच्छे कार्यों के लिए संबंधित अधिकारियों की पीठ भी थपथपायी।मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से इन शिविरों का पूरा लाभ उठाने का आह्वान करते हुए कहा कि वे शिक्षा पर जोर दें। अपने बेटे-बेटियों को पढ़ाएं तथा वर्तमान समय की मांग को देखते हुए अंग्रेजी की भी पढ़ाई करें। इससे उनके भविष्य को संवारने में मदद मिलेगी और शिक्षा प्राप्त कर बच्चे अपने क्षेत्र, प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकेंगे। मुख्यमंत्री को कार्यक्रम में तीर-कमान भेंट किए गए तथा पारम्परिक जैकेट पहनाकर स्वागत किया गया। श्री गहलोत ने बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीण स्त्री-पुरुषों को देखकर प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि इनसे हमें जनहित में दोगुने जोश एवं उत्साह से कार्य करने की ऊर्जा मिलती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना महामारी की पहली एवं दूसरी लहर के दौरान बेहतर प्रबन्धन किया। जिसकी हर तरफ सराहना हुई है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे सतर्क रहें, क्योंकियह महामारी अभी गई नहीं है। इसके संक्रमण के फैलने की आशंका अभी भी बनी हुई है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान क्षेत्र की तीन ग्रामीण सम्पर्क सड़कों पर सेतु निर्माण की आधारशिला रखी। उन्होंने सम्पर्क सड़क पोटलिया पर 975 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पुल, मुवाल से महूड़ा फला-पाड़ला सम्पर्क सड़क पर 700 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पुल तथा सम्पर्क सड़क चनावाला पर 351 लाख रुपए से निर्मित होने वाले पुल का शिलान्यास किया। शिक्षा राज्यमंत्री श्री गोविन्दसिंह डोटासरा ने प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र में विकास एवं विस्तार की दिशा में किए जा रहे कार्यों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि शैक्षिक विकास के बहुआयामी प्रयासों के साथ ही शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा जा रहा है। विभिन्न विभागों में एक लाख पदों पर भर्तियां की गई हैं और करीब 70 हजार पदों पर भर्तियां प्रक्रियाधीन हैं। इससे पहले कुशलगढ़ विधायक श्रीमती रमिला खड़िया ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और क्षेत्र की समस्याओं तथा विकास की जरूरतों के बारे में उनका ध्यान आकर्षित किया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कुशलगढ़ क्षेत्र के विकास के लिए सभी संभव प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर परिवहन मंत्री श्री प्रतापसिंह खाचरियावास, प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्रसिंह यादव, जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्री अर्जुनसिंह बामनिया, बागीदौरा विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया, पूर्व सांसद श्री ताराचन्द भगोरा, समाजसेवी श्री दिनेश खोड़निया, पूर्व विधायक श्रीमती कांता भील एवं श्री रमेश पण्ड्या, जिला कलक्टर श्री अंकित कुमार सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेश मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री नरेश बुनकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री भवानी सिंह पालावत, कुशलगढ़ के उपखण्ड अधिकारी श्री बीएल सुथार सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, अधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण स्त्री-पुरुष उपस्थित थे। त्रिपुरा सुन्दरी के दर्शन किए इससे पहले श्री गहलोत ने त्रिपुरा सुन्दरी मन्दिर पहुंचकर दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए कामना की। पं. निकुंज मोहन पण्ड्या ने पूजा कराई। ——
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.