UPSC में अंतिम प्रयास वाले उम्मीदवारों को मिलेगा एक मौका, केंद्र सरकार हुई राजी
संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. केंद्र सरकार उन उम्मीदवारों को एक अतिरिक्त मौका देने को राज़ी हो गई है, जिनका साल 2020 में यूपीएसी सिविल सर्विसेज परीक्षा में अंतिम प्रयास था. लेकिन कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से वे परीक्षा नहीं दे पाए थे.
बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले साल UPSC की परीक्षा देने से वंचित रहे उम्मीदवार लगातार इस मुद्दे को उठा रहे थे. परीक्षा में बैठने वाली एक उम्मीदवार रचना सिंह ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अंतिम अवसर वाले अभ्यर्थियों को एक और मौका देने की मांग की थी. याचिका में कहा गया कि कोरोना महामारी के कारण वर्ष 2020 में हुई यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में कई उम्मीदवार शामिल नहीं हो पाए. वहीं कई छात्र ऐसे भी रहे, जो कोरोना संक्रमण काल की वजह से परीक्षा में अपना बेस्ट परफार्मेंस नहीं दे पाए.
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.