टीएडी के प्रमुख शासन सचिव ने ली मेगा मीटिंग विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया जोर

टीएडी के प्रमुख शासन सचिव ने ली मेगा मीटिंग विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया जोर

Description

टीएडी के प्रमुख शासन सचिव ने ली मेगा मीटिंगविभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया जोरजयपुर, 18 नवंबर। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव डॉ. समित शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा मॉनिटरिंग हेतु वीसी के माध्यम से समीक्षा की गई। बैठक मे टीएडी आयुक्त एवं संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, अतिरिक्त आयुक्त डॉ. वृद्धिचंद गर्ग सहित समस्त विभागाध्यक्ष, समस्त योजना प्रभारी सहित विभागीय अधिकारी तथा प्राचार्य, अधीक्षक एवं कोच (एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, आश्रम छात्रावास, बहुउद्देशीय छात्रावास एवं खेल छात्रावास) ने भाग लिया। शासन सचिव डॉ. शर्मा ने कार्यस्थलों, स्कूल, छात्रावास, आदि में समय की पाबंदी व ड्यूटी समय में उपस्थिति, राजकीय ड्यूटी के समय परिचय पत्र धारण करने, विभागीय सेवाओं की सूची का सहज- दृश्य स्थान पर प्रदर्शन; राजकीय कार्यालयों व संस्थानों का मासिक तथा त्रैमासिक पर्यवेक्षणीय विजिट करने मासिक प्रगति रिपोर्ट तैयारकर रैंकिंग व ग्रेडिंग व्यवस्था लागू करना के निर्देश दिए।व्हाट्स एप ग्रुप बनाकर करें मॉनिटरिंगउन्होंने छात्रावास अधीक्षक, प्राचार्य आवासीय विद्यालय व अभिभावक का विभागीय व्हाट्स एप ग्रुप का गठन व उनके माध्यम से मॉनिटरिंग, सभी योजनाओं में त्वरित निस्तारण एवं नील पेंडेंसी, प्रशासन गांव एवं शहरों के संग अभियान का सफल क्रियान्वयन करना, एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल, आवासीय विद्यालय व आश्रम छात्रावास के प्रभावी संचालन, विभागीय राशि का सदुपयोग, विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, छात्रावासों का मूल्यांकन, छात्रों के लिए विभिन्न सुविधाएं आदि के भी निर्देश दिए।अभिभावकों से बेहतर समन्वय स्थापित करें प्रमुख शासन सचिव ने आवासीय विद्यालयों में संबंधित प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य एवं कार्यरत शिक्षकों को स्वीकृत क्षमता के अनुसार 15 दिसंबर तक शत-प्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित किए जाने के निर्देश प्रदान किए। शिविरा पंचांग के अनुसार पाठ्यक्रम पूर्ण कराना, नियमित क्लास वर्क एवं होम वर्क की जांच सुनिश्चित करने, आवासीय विद्यालयों में आवासरत विद्यार्थियों के अभिभावकों से बेहतर समन्वय स्थापित कर शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना तथा अभिभाकों का व्हाट्सएप्प ग्रुप का गठन कर नियमित संपर्क में रहने को कहा। वहीं आवासीय विद्यालयों में आवासरत विद्यार्थियों को मौसमी बीमारियों यथा कोरोना, डेंगू, मलेरिया आदि बीमारियों से बचाव के समुचित उपाय के निर्देश दिए।प्रमुख शासन सचिव ने चर्चा करते हुए सत्र 2020-21 के जिला स्तर पर लंबित शैक्षिक प्रोत्साहन योजना के आवेदन पत्रों का निस्तारण कर 31 दिसंबर 2021 तक करने हेतु समस्त उपायुक्त, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग को जिला स्तर पर प्राप्त आवेदन पत्रों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश। मुख्यमंत्री बजट घोषणा अनुसार 8 नवीन ईएमआरएस आवासीय विद्यालयों के संचालन 30 नवंबर तक सुनिश्चित करने हेतु उपायुक्त जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, बांसवाडा, डुंगरपुर, उदयपुर एवं प्रतापगढ़ को निर्देश दिए।निर्माण कार्यों के साथ सुविधा विस्तार दिया जोरविभागीय निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में आयुक्त, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, उदयपुर द्वारा अवगत कराया गया कि विभागीय निर्माण कार्योे के क्रियान्वयन हेतु नियुक्त विभिन्न कार्यकारी एजेन्सियों के साथ योजना व कार्यवार समीक्षा करके नवीनतम स्थिति तथा प्रगति से अवगत करा दिया जाएगा। विशेष केन्द्रीय सहायता के तहत जनजाति विकास के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने, खेल-कूद सुविधाओं के विस्तार, जनजाति प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराने उन्हें प्रोत्साहित करने। हॉस्टन वार्डन की भूमिका एवं उनके कार्यों को प्रभावी बनाने, आश्रम छात्रावासों, आवासीय विद्यालयों, खेल छात्रावासों में तकनीकी सुविधा विस्तार वनाधिकार अभियान से पूर्व के प्रकरणों पर कार्यवाही करने वनाधिकार अभियान- 2021 के तहह प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा कर उनके त्वरित निस्तारण पर जोर दिया। टीआरआई के कार्यक्रमों व विभिन्न योजनाओं की जानी प्रगतमाणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, जनजाति के क्षेत्रों के लिए अनुसंधान हेतु छात्रवृत्ति योजना, जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन, राजस संघ के  वनधन विकास कार्यक्रम वनधन विकास कार्यक्रम से सम्बद्ध योजनाएं वनधन विकास केन्द्रों के लिए आधारभूत संरचना विकास ःमिनि ट्राईफेड योजना परंपरागत उद्योगों के पुनः सृजन हेतु निधि की पुनरूद्धारित योजना (स्फूर्ति योजना) स्वच्छ परियोजना आदि के कार्यों की प्रगति चर्चा करते हुए विस्तृत निर्देश दिए। डॉ. शर्मा ने इन सभी निर्देशों की समय पर पालना करने के निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 10 दिसंबर को वीडियो कांफ्रेंस में इसकी पुनः समीक्षा की जाएगी। साथ ही निर्देशों की पालना सुनिश्चित कर एक्शन टेकन रिपोर्ट 8 दिसंबर को आवश्यक रूप से प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।बैठक में आयुक्त श्री भट्ट ने विभागीय प्रगति पर विस्तार से जानकारी दी और संचालित कार्यक्रम एवं गतिविधियों के बारे में बताया। अतिरिक्त आयुक्त गर्ग ने आभार जताया। वहीं वीसी से जुड़े अधिकारियों ने भी विभागीय प्रगति के बारे में जानकारी दी।—–

G News Portal G News Portal
83 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.