मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना,

ग्राम स्तर तक के प्रत्येक स्वास्थ्य कार्मिकों को योजना के प्रावधानों की जानकारी और बेहतर क्रियान्वयन के लिए चलेगा प्रशिक्षण कार्यक्रम,
प्रथम फेज में जिला अधिकारियों का जयपुर में हुआ प्रशिक्षण
जयपुर, 25 सितंबर। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ और प्रावधानों की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के लिए शनिवार को इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में प्रदेश के सभी जिलो से आये मास्टर ट्रेनर्स के एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री काना राम ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला स्तर से आए अधिकारियों-कर्मचारियों को योजना के विभिन्न पहलुओं और प्राबधानो के बारे में विस्तार से बताया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की पृष्ठभूमि, मिलने वाले लाभ, विभिन्न पैकेजेज, योजना से निजी अस्पतालों के जुड़ने की प्रक्रिया, भ्रस्टाचार को रोकने के लिए बनी एन्टी फ्रॉड यूनिट, परिवेदना निवारण कमेटी, ग्रीवान्सेज सॉफ्टवेयर, हैल्प-डेस्क तथा आईईसी कार्यकम के बारे में विस्तार से बताया गया।
श्री काना राम ने बताया कि सभी ट्रेनिंग में शामिल हुई जिलो की टीम अब 27 सितंबर से सभी ब्लॉक स्तरीय टीमो को प्रशिक्षित देगी। इसके बाद यह ब्लॉक स्तरीय टीम सीएचसी, पीएचसी से लेकर ग्रामस्तर पर अपने अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षित करेंगी एवं आमजन को योजना के बारे में जागरूक करेगी।
प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान में शिविर से पूर्व रजिस्ट्रेशन से वंचित लाभार्थियों का होगा सर्वे
सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ अमित यादव ने बताया कि प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान से पूर्व मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन से वंचित रहे लाभार्थियों का घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा। सर्वे टीम द्वारा रजिस्ट्रेशन से वंचित लोगो को योजना की जानकारी देकर उन्हें नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित किया जाएगा। शिविर स्थल पर विभाग की चिरंजीवी स्टॉल लगाई जाएगी जिसमें योजना की जानकारी आमजन को प्रदान की जाएगी तथा रजिस्ट्रेशन का कार्य किया जाएगा। अब तक प्रदेश के 756 सरकारी तथा 521 निजी अस्पताल योजना से जुड़ चुके हैं जहां विभिन्न बीमारियों के उपचार के पैकेजेज उपलब्ध रहेंगे। योजना के संबंध में अधिक जानकारी या शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 181 पर फोन किया जा सकता है।
——

G News Portal G News Portal
18 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.