मुख्यमंत्री ने लिखा पंजाब के सीएम को पत्र सरहिन्द एवं राजस्थान फीडर के शेष रिलाइनिंग कार्य आगामी नहरबंदी के दौरान पूरा करे पंजाब ः मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने लिखा पंजाब के सीएम को पत्र सरहिन्द एवं राजस्थान फीडर के शेष रिलाइनिंग कार्य आगामी नहरबंदी के दौरान पूरा करे पंजाब ः मुख्यमंत्री

Description

मुख्यमंत्री ने लिखा पंजाब के सीएम को पत्रसरहिन्द एवं राजस्थान फीडर के शेष रिलाइनिंग कार्य आगामी नहरबंदी के दौरान पूरा करे पंजाब ः मुख्यमंत्रीजयपुर, 21 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पंजाब के मुख्यमंत्री श्री चरणजीत सिंह चन्नी को पत्र लिखकर सरहिन्द फीडर एवं राजस्थान फीडर के पंजाब में शेष रहे रिलाइनिंग के कार्यों को आगामी नहरबंदी के दौरान पूरा करने के संबंध में पंजाब के अधिकारियों को निर्देशित करने का आग्रह किया है। श्री गहलोत ने पत्र में लिखा है कि सरहिन्द फीडर एवं राजस्थान फीडर के रिलाइनिंग कार्यों को मार्च-जून, 2019 से मार्च-जून, 2021 तक की तीन कार्य संचालन अवधियों में पूरा किए जाने के संबंध में एक एमओयू भारत सरकार के जल संसाधन मंत्रालय, राजस्थान सरकार एवं पंजाब सरकार के बीच 23 जनवरी, 2019 को हस्ताक्षरित हुआ था। यह प्रसन्नता का विषय है कि मार्च-मई, 2021 की नहरबंदी के दौरान पंजाब ने सरहिन्द फीडर के रिलाइनिंग कार्य 2019 में शुरू कर दिए और 100 किमी में से 45 किमी लंबाई के रिलाइनिंग कार्य क्रियान्वित कर लिए हैं। इसी तरह राजस्थान फीडर के 97 किमी में से 23 किमी लंबाई के रिलाइनिंग कार्य मार्च-मई, 2021 की नहरबंदी के दौरान कर लिए हैं। राजस्थान ने भी तत्परता दिखाते हुए वर्ष 2021 की 60 दिन की नहरबंदी में से 30 दिन की नहरबंदी के दौरान राजस्थान फीडर (मुख्य नहर) के 47 किमी लंबाई के रिलाइनिंग कार्य पूरे कर लिए हैं। मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा कि 23 जनवरी, 2019 को हुए एमओयू के तहत गठित विशेषज्ञ परियोजना समीक्षा समिति द्वारा सरहिन्द फीडर एवं राजस्थान फीडर के रिलाइनिंग कार्यों को पूरा करने के लिए एक साल का एक्टेंशन दिया गया है। ऎसे में मुख्यमंत्री ने पंजाब राज्य के शेष रहे रिलाइनिंग कार्यों का क्रियान्वयन आगामी नहरबंदी के दौरान पूरा करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित करने का आग्रह किया है। —-

G News Portal G News Portal
20 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.