मुख्य सचिव ने की बा-बापू योजना की समीक्षा 1 करोड़ पौधारोपण का रखा लक्ष्य

मुख्य सचिव ने की बा-बापू योजना की समीक्षा 1 करोड़ पौधारोपण का रखा लक्ष्य

मुख्य सचिव ने की बा-बापू योजना की समीक्षा 1 करोड़ पौधारोपण का रखा लक्ष्य
जयपुर, 22 जून। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने मंगलवार को सचिवालय में बा-बापू पौधारोपण योजना की समीक्षा बैठक की। इस योजना में नरेगा कन्वजेर्ंस की तहत 5 जुलाई से 11 सितंबर तक नर्सरी विकास, पोषण वाटिका और पौधारोपण का कार्य किया जाएगा। योजना के तहत ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा 1 करोड़ पौधे लगाए जाएगें।
बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डॉ के. के. पाठक ने बताया कि विभाग द्वारा इस योजना के लिए 550 नर्सरियों का विकास किया गया है साथ ही 14249 पोषण वाटिकाएं भी विकसित की गयी है। अभियान में सड़क किनारे करीब 7 लाख पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है वहीं राजकीय कार्यालयों के परिसर में 19 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
बैठक में मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि सभी पंचायतों में 500 पौधे प्रति पंचायत पौधारोपण करवाया जाए साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को भी 5-5 पौधे लगाने हेतु प्रोत्साहित करें।
 मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्रों में दिल्ली व चंडीगढ़ की विभिन्न व्यवस्थित वृक्षारोपण पद्धति के अनुरूप वृक्षारोपण की गाइडलाइन बनाई जाए जिससे उसकी पहचान उस वृक्ष से हो सके और एक जैसे पेड़ों से संतुलित सौन्दर्यकरण भी हो सकें। मुख्य सचिव ने पाकोर्ं एवं उद्यानों में भी फलदार पेड़ लगाने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रमुख शासन सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती अपर्णा अरोरा, प्रमुख शासन सचिव वन एवं पर्यावरण श्रीमती श्रेया गुहा,प्रमुख शासन सचिव कृषि श्री भास्कर सावंत, प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास एवं आवासन विभाग श्री कुंजी लाल मीणा प्रमुख शासन सचिव जल संसाधन विभाग श्री नवीन महाजन तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों ने वीसी के माध्यम से भाग लिया।

G News Portal G News Portal
29 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.