Description
मुख्य सचिव की मासिक समीक्षा बैठक-‘क्लीयर्स‘ के माध्यम से प्रकरणों का त्वरित निस्तारण संभव हुआ-मुख्य सचिवजयपुर, 6 अक्टूबर। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने भारत सरकार के विभिन्न विभागों से प्राप्त पत्रों और निर्देशों कीे अधिकारियों द्वारा की गई अनुपालना की स्थिति पर संतोष जाहिर किया है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार से प्राप्त विभिन्न प्रकरणों की ‘क्लीयर्स‘ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन मॉनिटरिंग सुनिश्चित कर राज्य सरकार के अधिकारियों ने कुल 668 प्रकरणों में से 92 प्रतिशत पर यथोचित कार्यवाही कर निस्तारण कर दिया है। श्री आर्य बुधवार को यहाँ शासन सचिवालय में भारत सरकार से प्राप्त प्रकरणों के विभागीय स्तर पर निस्तारण और निर्देशों की पालना के संबंध में मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान कहा कि ‘क्लीयर्स‘ के माध्यम सेे अधिकारियों द्वारा केंद्र सरकार से जुड़े प्रकरणों पर कार्यवाही के काम में तत्परता आई है। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को साधुवाद दिया और प्रकरणों के निष्पादन की निरंतरता बनाए रखने के निर्देश दिए।मुख्य सचिव ने विभिन्न माध्यमों से प्राप्त जनअभाव अभियोग परिवादों और शिकायतों के प्रकरणों की विभिन्न विभागों द्वारा निस्तारण की भी समीक्षा की। श्री आर्य ने अधिकारियों से कहा कि आम लोगों की ओर से प्रस्तुत आवेदनों पर संबंधित विभाग जल्द-से-जल्द कार्यवाही कर प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित करें। इससे परिवादियों को समय पर राहत मिल सकेगी। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निस्तारित किए गए और लंबित प्रकरणों की सूचनाएं तत्काल पोर्टल पर भी अपडेट की जाएं।वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई इस समीक्षा बैठक में राज्य सरकार के सभी संबंधित विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।—-
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.