जी0एस0टी0 एडवान्सड ऎनालिटिक्स पोर्टल का मुख्य कर आयुक्त ने किया शुभारम्भ

जी0एस0टी0 एडवान्सड ऎनालिटिक्स पोर्टल का मुख्य कर आयुक्त ने किया शुभारम्भ

Description

जी0एस0टी0 एडवान्सड ऎनालिटिक्स पोर्टल का मुख्य कर आयुक्त ने किया शुभारम्भजयपुर, 12 जनवरी । कर निर्धारण को अधिक सुगम बनाने एवं करापवंचन को रोकने में तकनीकी प्रयोग की पहल करते हुए वाणिज्यिक कर विभाग की बिजनेस इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा एडवान्सड ऎनालिटिक्स पोर्टल बनाया गया है।इस पोर्टल का शुभाcरम्भ बुधवार को विभाग के मुख्य कर आयुक्त श्री रवि जैन ने मुख्यालय में किया। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त (आई0टी0 एंड बी0आई0यू0) श्री शरद मेहरा ने बताया कि इस पोर्टल के द्वारा विभागीय अधिकारियों को करापवंचन एवं अन्य सूचनाएं त्वरित रूप से प्राप्त हो सकेंगी। इसके साथ ही यह पहल राज्य की राजस्व वृद्धि में अपना विशिष्ट योगदान करने में सहायक होगी। इस अवसर पर सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।—–

G News Portal G News Portal
24 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.