Description
संविधान दिवस (शुक्रवार, 26 नवंबर ) -संविधान की उद्देशिका,मूल कत्र्तव्य और अधिकारों का होगा वाचन ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री होंगे वाचन कार्यक्रम में शामिलजयपुर, 25 नवंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली संविधान दिवस(शुक्रवार, 26 नवंबर ) के अवसर पर प्रातः 10 बजे अम्बेडकर भवन में संविधान की प्रस्तावना,मूल कत्र्तव्य और अधिकारों के वाचन कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं कार्मिकों को शपथ दिलाएंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से सभी जिला कलेक्टरों को जिले की विभिन्न सरकारी संस्थाओं में इसके वाचन करवाने के लिए पत्र जारी किया गया है। संविधान दिवस के अवसर पर भारत के संविधान की उद्देशिका, मूल कर्तव्य व प्रमुख मूल अधिकारों का वाचन किया जायेगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने सभी संभागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा है कि शुक्रवार को संविधान दिवस के उपलक्ष पर समस्त राजकीय कार्यालयों, स्कूल, कॉलेज छात्रावास, संस्थाओं, स्वशासन संस्थाओं आदि द्वारा पूर्ण सहभागिता के साथ इनका वाचन किया जाऎ जिससे अधिकारी, कार्मिक, विद्यार्थी व आम नागरिक संवैधानिक कर्तव्यों और अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकें। शासन सचिव ने विभाग के समस्त अधिकारियों, छात्रावास अधीक्षकों,शिक्षकों को भी इस आशय के निर्देश दिए हैं।—–
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.