5 हजार बेड्स की क्षमता का कोविड केयर सेंटर किया जा रहा है स्थापित

5 हजार बेड्स की क्षमता का कोविड केयर सेंटर किया जा रहा है स्थापित

राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान परिसर, टोंक रोड में
5 हजार बेड्स की क्षमता का
कोविड केयर सेंटर किया जा रहा है स्थापित
कोविड केयर सेंटर की कुल क्षमता 5 से 8 हजार बेड्स
प्रथम चरण में 500 बेड्स का कोविड केयर सेंटर किया जा रहा है तैयार
अधिकारियों एवं कर्मचारियो को किया नियुक्त

जयपुर, 22 अप्रैल। मुख्यमंत्री के निर्देशों पर जयपुर में कोविड-19 से प्रभावितों के लिए कोविड केयर सेंटर्स तैयार कर संचालित करने एवं व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी जयपुर विकास आयुक्त श्री गौरव गोयल एवं जेडीए सचिव श्री हृदयेश शर्मा को सौंपी गई है।

नगरीय विकास मंत्री ने जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वें मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना करते हुए जेडीए को दी गई जिम्मेंदारी का निर्वहन कर्तव्यनिष्ठा एवं वचनबद्धता के साथ करें।

जेडीए, जिला प्रशासन, नगर निगम ग्रेटर, चिकित्सा एवं स्वाथ्य विभाग, पुलिस विभाग एवं राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से जयपुर में राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान शेड, बीलवा टोंक रोड में 5 हजार कोविड मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर स्थापित किया जा रहा है।

जयपुर विकास आयुक्त श्री गौरव गोयल ने जेडीए अधिकारियों को निर्देश कि मुख्यमंत्री एवं माननीय नगरीय विकास मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य को सुचारू रूप संपन्न करने के निर्देश दिए।

जेडीए ने कोविड केयर सेंटर्स की स्थापना एवं संचालन करने का दायित्व बखूबी रूप से संभाल लिया है। जेडीए द्वारा इस कार्य की सफल मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। जिसमें निदेशक अभियांत्रिकी-द्वितीय वी एस सुण्डा, निदेशक वित्त वृद्धि चंद बुनकर, अतिरिक्त आयुक्त स्टोर गिरीश पाराशर को बेड्स, अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाने आदि की जिम्मेदारी दी गई है। उपायुक्त प्रशासन, उपायुक्त जोन-6, 14, 19, जनसंपर्क अधिकारी को भी विभिन्न व्यवस्थाओं की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियॅा सौंपी गई है। साथ ही अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन एवं पीआरएन अवधेश सिंह को नोडल अधिकारी एवं संयुक्त आयुक्त संसाधन विकास गिरिराज अग्रवाल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

प्रथम चरण में राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान, बीलवा टोंक रोड में कोरोना प्रभावितों हेतु 500 मेडीकल सर्जिकल यूनिट बैड्स के साथ आवश्यक व्यवस्थाओं युक्त कोविड केयर सेंटर स्थापित कर 25 अप्रैल, 2021 से कार्यशील किया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वाथ्य विभाग द्वारा 500 मेडीकल सर्जिकल यूनिट बैड्स सेंटर पर उपलब्ध करा दिये गये है। यह कार्य संयुक्त रूप से तीव्रगति से किया जा रहा है। आवश्यकतानुसार चरणबद्ध रूप से बैड्स की संख्या में वृद्धि की जाएगी।

राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान, बीलवा टोंक रोड शेड 10 लाख 12 हजार 320 वर्गफीट एवं 1440 ग 703 फीट में फैला हुआ है। जहॉ भविष्य में और अधिक आवश्यकता पडने पर कोविड मरीजों हेतु बेड्स की संख्या को 5 से 8 हजार तक बढाया जा सकेगा। राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान द्वारा शेड में महिला एवं पुरूष शौचालय (1000 मूत्रालय एवं 500 शौचालय) उपलब्ध है। शेड में विद्युत व्यवस्था, पंखे, सीसीटीवी, कैंमरे इत्यादि उपलब्ध है।

कोविड केयर सेंटर पर समस्त चिकित्सा सेवाएं चिकित्सा एवं स्वाथ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जाएंगी, विभाग द्वारा चिकित्सक दलों का गठन, पर्याप्त संख्या में चिकित्सों, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य स्टाफ को नियुक्त किया जायेगा।

जेडीए द्वारा बैड्स, चद्दर, गद्दे, साबुन, सेनेटाईजर आदि की व्यवस्था की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था पुलिस आयुक्त, जयपुर, सेनेटाईजेशन, साफ-सफाई एवं कचरा निस्तारण, मोबाईल टॉयलेट्स की व्यवस्था नगर निगम ग्रेटर, जयपुर, पेयजल/चाय/नाश्ते/काढे की व्यवस्था राधा स्वामी सत्संग व्यास द्वारा की जाएंगी।

कोविड केयर सेंटर पर एक कंट्रोल रूम, हैल्प डेस्क, ओपीडी स्थापित किया जाएगा एवं एबुलेंस की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था की जाएगी। अटेंडेंटस लॉज, वाहन पार्किंग आदि की समुचित व्यवस्था भी की गई है।

वर्तमान स्थितियों के परिदृश्य में वातानुकूलित, आरामदायक, मेडीकल यूनिट जैसी जगह चिन्ह्ति की गई है, जिससे कोविड मरीज नेचुरल वातावरण से शीघ्र स्वस्थ होकर घर जाएंगे।

स्थापित किए जा रहे कोविड केयर सेंटर जेडीए अधिकारियों के साथ डिप्टी सीएमएचओ श्री निर्मल जैन गुरूवार को पूरे दिन तैयारियों में जुटे रहें।

G News Portal G News Portal
19 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.