राष्ट्रीय एकता दिवस पर आकर्षण का केन्द्र होगी बाड़मेर से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पहॅुचने वाली साइकिल रैली

राष्ट्रीय एकता दिवस पर आकर्षण का केन्द्र होगी बाड़मेर से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पहॅुचने वाली साइकिल रैली

Description

राष्ट्रीय एकता दिवस पर आकर्षण का केन्द्र होगी बाड़मेर से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पहॅुचने वाली साइकिल रैलीजयपुर, 29 अक्टूबर। राजस्थान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती, राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जायेगी। राष्ट्रीय एकता दिवस पर बाड़मेर से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पहॅुचने वाली साइकिल रैली मुख्य आकर्षण का केन्द्र होगी। इस वर्ष, एक विशेष पहल के रूप में आजादी का अमृत महोत्सव व राष्ट्रीय एकता दिवस को संयुक्त उत्सव के रूप में दो रैलियों (साइकिल व मोटरसाईकिल) किया जा रहा है। रैलियां देश क विभिन्न क्षेत्रों से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर पंहॅुचेंगी जो राष्ट्रीय एकता को दर्शाएगी। इस संदर्भ में केन्द्रीय गृह विभाग ने राज्य सरकार को राष्ट्रीय एकता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाने हेतु निर्देशित किया है।उल्लेखनीय है कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को वर्ष 2014 से हर साल 31 अक्टूबर को नेशनल यूनिटी दिवस अर्थात राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया जाता है जो प्रगतिशील भारत के 75 वर्ष और भारत के लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का स्मरणोत्सव मनाने की एक पहल है। सरदार वल्लभ भाई ने 565 रियासतों का विलय कर भारत को एक राष्ट्र बनाया था। —–

G News Portal G News Portal
30 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.