केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और मत्स्य पालन, पशुपालन व डेयरी राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने इरोड से धारापुरम के रास्ते पलानी तक नई बड़ी रेल लाइन पर चर्चा करने के लिए रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से भेंट की।
धारापुरम के लोग लंबे समय से बड़ी रेल लाइन के लिए मांग कर रहे हैं, ताकि इस क्षेत्र के लोगों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ वहां की कृषि-अर्थव्यवस्था को व्यापक बढ़ावा मिल सके।
डॉ. मुरुगन ने वाराणसी से कांचीपुरम होते हुए रामेश्वरम तक के लिए एक नियमित एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का भी अनुरोध किया। इससे घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए धरोहर शहर कांचीपुरम को रामायण सर्किट से जोड़ने में काफी मदद मिलेगी।
श्री. अश्विनी वैष्णव ने इस बैठक के दौरान इन दोनों ही अनुरोधों पर विस्तारपूर्वक चिंतन-मनन किया और तमिलनाडु में रेलवे नेटवर्क के विकास एवं उन्नयन के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
***
एमजी/एएम/आरआरएस/एसएस
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.