आरयूआईडीपी के फेज-4-ट्रेंच-2 के तहत  रतनगढ़ कस्बे में होगा ड्रेनेज कार्य

आरयूआईडीपी के फेज-4-ट्रेंच-2 के तहत रतनगढ़ कस्बे में होगा ड्रेनेज कार्य

Description

आरयूआईडीपी के फेज-4-ट्रेंच-2 के तहत रतनगढ़ कस्बे में होगा ड्रेनेज कार्यजयपुर, 20 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राजस्थान सैकण्डरी टाउन्स डवलपमेंट सेक्टर प्रोजेक्ट (आरएसटीडीएसपी) के तहत आरयूआईडीपी के फेज-4 के ट्रेंच-2 में चूरू जिले के रतनगढ़ कस्बे को जोड़ने के लिए स्वायत्त शासन विभाग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी दी है।एशियन डवलपमेंट बैंक द्वारा वित्त पोषित आरयूआईडीपी फेज-4-ट्रेंच-2 में जोड़े जाने से रतनगढ़ कस्बे में करीब 35 करोड़ रूपए की लागत से ड्रेनेज का कार्य कराया जा सकेगा। इससे वहां जल निकासी की सुचारू व्यवस्था हो सकेगी तथा आधारभूत ढांचा मजबूत होगा।  —-

G News Portal G News Portal
66 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.