यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स कांउसिल के तत्वावधान में थाना क्षैत्रों में जल पान-
मानवाधिकार संगठन युनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के तत्वाधान में जलपान व्यवस्था थाना क्षैत्र खो-नागोरियान, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर व गुरूद्वारा चोकी, जयपुर में मुख्य अतिथि डॉ तरूण बाकोलियां के नेतृत्व में किया। बाकोलियां ने विनम्र अपील कि हैं कि कोरोना जैसी महामारी में कड़ी धूप में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को जलपान करवाया।
कोरोना महामारी में सरकार के निर्देशों की पालना करते हुए, मानवसेवा कर मानवता का एक नेक सन्देश दे।कार्यक्रम आयोजक प्रदेश संगठन मंत्री धर्मेंद्र चौधरी, प्रदेश महासचिव युवराज मुण्डोतिया,सचिव प्रीत पाल सिंह।कार्यक्रम में राजस्थान महिला प्रदेश अध्यक्ष बबीता, प्रदेश सचिव विनोद बैरवा,जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र मुण्डोतिया,उपाध्यक्ष देवनारायण खोलिया,सचिव विनोद गोयल, सचिव राजेंद्र कुमार कुलदीप, कैलाश सोनवाल,बगरू अध्यक्ष महेंद्र दूडिया,महासचिव मुकेश मीणा,सचिव रामफूल राणा व समस्त मौजूद रहे।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.