निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे डीआरएम ने किया भरतपुर का निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर भड़के

निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे डीआरएम ने किया भरतपुर का निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर भड़के

निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे डीआरएम ने किया भरतपुर का निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर भड़के
कोटा। निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) पंकज शर्मा ने सोमवार को भरतपुर स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नजर आई अवस्थाओं पर शर्मा ने सुपरवाइजरों पर जमकर भड़के। फटकार लगाते हुए शर्मा ने सुपरवाइजरों को व्यवस्थाओं में तुरंत सुधार के निर्देश भी दिए। हालांकि शर्मा ने इसके लिए जिम्मेदार साथ में मौजूद अधिकारियों से कुछ कहना जरूरी नहीं समझा।
स्पेशल ट्रेन से दोपहर करीब एक बजे भरतपुर पहुंचते ही शर्मा ने प्लेटफार्म का निरीक्षण करना शुरु कर दिया। निरीक्षण के दौरान हर जगह गंदगी नजर आने पर शर्मा ने स्टेशन अधीक्षक और स्वास्थ्य निरीक्षक को जमकर डांट लगाई। स्टेशन अधीक्षक ने सफाई नहीं होने के कारण गिनाने की कोशिश की, लेकिन नाराज शर्मा ने कुछ भी सुनने से मना करते हुए व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए।
स्टालों पर नहीं दिखी रेट लिस्ट
निरीक्षण के दौरान शर्मा को खानपान की स्टालों पर कहीं भी रेट लिस्ट नजर नहीं आई। शर्मा को स्टालों पर बिल बुक और मशीन भी नहीं दिखी। एक स्टॉल पर बिल मशीन दिखी भी, लेकिन यह चल नहीं रही थी। इस पर गुस्साए शर्मा ने खानपान और वाणिज्य निरीक्षक को जमकर फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान शर्मा ने रिफ्रेशमेंट रूम को भी आधुनिक करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान शर्मा को स्टेशन परिसर में जगह-जगह इंजीनियरिंग विभाग का सामान पड़ा नजर आया। इस पर नाराज शर्मा ने सामान को सही जगह स्टोर में रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के बाद शर्मा अपनी पत्नी के साथ निजी कार्यक्रम में शामिल होने कार से आगरा रवाना हो गया। शर्मा को लेने यह कार भी आगरा से भरतपुर पहुंची थी। इसके बाद शर्मा के साथ गए सभी अधिकारी जनशताब्दी एक्सप्रेस से वापस कोटा आ गए। शर्मा का स्पेशल ट्रेन से आधी रात के बाद कोटा आने का कार्यक्रम था।

G News Portal G News Portal
64 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.