सूखे से खराबा नहीं होने पर अजमेर तथा हनुमानगढ़ की 5 तहसीलें अकालग्रस्त से विमुक्त

सूखे से खराबा नहीं होने पर अजमेर तथा हनुमानगढ़ की 5 तहसीलें अकालग्रस्त से विमुक्त

Description

सूखे से खराबा नहीं होने पर अजमेर तथा हनुमानगढ़ की 5 तहसीलें अकालग्रस्त से विमुक्तजयपुर, 26 नवम्बर। राज्य सरकार द्वारा संशोधित अधिसूचना जारी कर पूर्व में अकालग्रस्त घोषित की गई अजमेर जिले की 4 तहसीलों, विजयनगर, केकड़ी, अराई एवं किशनगढ़ को तथा हनुमान गढ़ जिले की नोहर तहसील को विमुक्त किया है। आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री आनन्द कुमार ने बताया कि राज्य सरकार की 29 अक्टूबर 2021 को जारी अधिसूचना के तहत अजमेर, चूरू, बाड़मेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जालौर, जैसलमेर, पाली, सिरोही, जोधपुर, नागौर तथा डूंगरपुर जिलों की 69 तहसीलों को अकालग्रस्त घोषित किया था। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर अजमेर एवं हनुमानगढ़ से प्राप्त गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर इन जिलों में सूखे से खराबा नहीं होने के कारण पूर्व में अकालग्रस्त घोषित अजमेर जिले की 4 तथा हनुमानगढ़ जिले की एक तहसील को डीनोटिफाई किया गया है। 

G News Portal G News Portal
14 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.