जन कल्याण को बढ़ावा देने वाले नवाचारों पर जोर दें -शासन सचिव, ग्रामीण विकास

जन कल्याण को बढ़ावा देने वाले नवाचारों पर जोर दें -शासन सचिव, ग्रामीण विकास

जन कल्याण को बढ़ावा देने वाले नवाचारों पर जोर दें -शासन सचिव, ग्रामीण विकास
जयपुर 12 अप्रेल। ग्रामीण विकास विभाग के शासन सचिव डॉ.कृष्णकांत पाठक ने अधिकारियों का आह्वान किया है कि वे ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के प्रभावी कियान्वयन के साथ-साथ ऎसे नवाचारों पर जोर दें जिससे जरूरतमदों व योजनओं के पात्र लाभार्थियों के जीवन स्तर में सुधार लाया जाकर जन कल्याण को बढ़ावा मिल सके।
  डॉ.पाठक सोमवार को सचिवालय में ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख  जनकल्याकारी योजनाओं से जुड़े शाखा प्रभारियों की प्रथम बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
शासन सचिव श्री पाठक ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक फलदार एवं छायादार वृक्षारोपण कार्य को हाथ मेेंं लेने पर जोर दिया साथ ही वृक्षारोपण आंगनबाड़ी केन्द्र, सार्वजनिक विधालयों, ग्राम पंचायत, पंचायत समिति भवनों, अम्बेडकर भवनों, राजीव गांधी सेवा केन्द्रों, पटवार घरों एवं प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों के परिसरों आदि के साथ-साथ सड़कों के किनारे किया जाये ताकि रोपित पौधे सुरक्षित रह सकें व सधन वृक्षारोपण से ग्रामीण क्षेत्रों की जलवायु बेहतर हो सके।
उन्होंने कहा कि आगामी बैठक में योजनाओं के प्रभारी अधिकारी अपनी-अपनी योजनाओं से संबंधित पांच-पांच सुधारात्मक सुझाव लाएं ताकि उनके बेहतर क्रियान्वयन हेतु आवश्यक कदम उठाये जा सकें व योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।
डॉ.पाठक ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा एवं जन घोषणओं के क्रियान्वयन तथा मुख्यमंत्री जिला नवाचार निधि योजना के क्रियान्वयन के विभिन्न पहलूओं के बारे में अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की व आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में आयुक्त मनरेगा श्री अभिषेक भगोतिया, अतिरिक्त आयुक्त बलदेव प्रसाद शर्मा, उप सचिव, ग्रामीण विकास गोपाल सिंह, राज्य बॉयोफ्यूल प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़, निदेशक सामाजिक अंकेक्षण श्री रामावतार शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता के0के0शर्मा, वित्तीय सलाहकार, राजेश शर्मा सहित ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

G News Portal G News Portal
23 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.