Description
कोयले की कमी के कारण जयपुर डिस्कॉम क्षेत्र में ऊर्जा प्रबन्धनजयपुर, 08 अक्टूबर। कोयले की कमी की वजह से उत्पन्न हुये विद्युत संकट के कारण विद्युत की उपलब्धता में आयी कमी को देखते हुये जयपुर डिस्कॉम क्षेत्र में उपलब्धता के अनुसार ऊर्जा प्रबन्धन किया गया है।जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक श्री नवीन अरोड़ा ने बताया कि सभी जिला मुख्यालयों के अलावा सभी नगरपालिका क्षेत्रों में दिन के समय 1 घंटे की व ग्रामीण क्षेत्रों में 3 से 4 घंटे की सम्भावित विद्युत कटौती किये जाने का निर्णय लिया गया है।उन्होने बताया कि दौसा, जयपुर जिला वृत, टौंक व सवाईमाधोपुर जिले के नगरपालिका क्षेत्रोंं में सांय 4 से 5 बजे तक एवं भरतपुर, करौली, कोटा, झालावाड़, बूंदी एवं बांरा जिले के नगरपालिका क्षेत्रों में 1 घंटे की सायं 5 से 6 बजे तक सम्भावित विद्युत कटौती रहेगी।श्री अरोड़ा ने आम उपभोक्ताओं से अपील की है कि कोयले की कमी से तापीय विद्युत उत्पादन मे आयी कमी की वजह से यथा सम्भव ए.सी. बंद रखे, अनावश्यक विद्युत उपभोग से बचें, जहां पर विद्युत उपभोग नही हो रहा है, वहां विद्युत उपकरण बंद रखना सुनिश्चित करें एवं दिन में अधिक से अधिक प्राकृतिक रोशनी का सदुपयोग करे।—-
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.