मुख्यमंत्री अनुप्रति योजनान्तर्गत शीघ्र ही जारी की जावेगी अंतिम मैरिट सूची

मुख्यमंत्री अनुप्रति योजनान्तर्गत शीघ्र ही जारी की जावेगी अंतिम मैरिट सूची

Description

मुख्यमंत्री अनुप्रति योजनान्तर्गत शीघ्र ही जारी की जावेगी अंतिम मैरिट सूचीजयपुर 20 जनवरी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 में वित्त विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार जिलेवार, वर्गवार, परीक्षावार लक्ष्य निर्धारित कर अभ्यर्थियों की प्रोविजनल मैरिट सूची 18 जनवरी, 2022 को जारी की गई है। उक्त सूची में चयनित विद्यार्थियों को योजनान्तर्गत सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में सम्बंधित परीक्षा की कोचिंग करवाई जावेगी।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा द्वारा अवगत करवाया गया कि उक्त प्रोविजनल मैरिट सूची में उक्त मैरिट सूची में विशेष पिछड़ा वर्ग (अति पिछड़ा वर्ग) के अभ्यर्थियों में अन्य पिछड़ा वर्ग या अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों का भी चयनित होना प्रदर्शित हो रहा है। इस प्रकार के प्रकरणों की जाँच कर वांछित संशोधन करने हेतु समस्त जिलाधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को निर्देशित कर दिया गया है। सूची में कोई अन्य आपत्ति है तो आपत्तिकर्ता 23 जनवरी, 2022 तक सम्बंधित जिलाधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में दर्ज करवा सकते है। उसके पश्चात् प्राप्त आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।

G News Portal G News Portal
84 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.