फिर बदला स्वर्ण मंदिर मेल का समय, 10 से होगा लागू
रेलवे ने स्वर्ण मंदिर मेल के समय में फिर से बड़ा बदलाव किया है। नई समय सारणी 10 जून से लागू होगी।
गाड़ी संख्या 02903 मुंबई से 10 जून से रोज शाम 6.45 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 11.35 बजे अमृतसर पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 02904 अमृतसर से 12 जून से रोज शाम 7 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 11.45 बजे मुंबई पहुंचेगी।
मुंबई से आते समय कोटा में यह ट्रेन सुबह 7.10 बजे पहुंचेगी। 7:20 पर प्रस्थान करेगी तथा सवाई माधोपुर में 8:30 बजे, गंगापुर सिटी में 9:20 बजे, महावीर जी से 9:45 बजे हिण्डौन सिटी से 9:55 बयान से 10:20 बजे औऱ भरतपुर से 11:05 बजे अमृतसर 11:05 पर पहुचेगी ।
इसी तरह अमृतसर से आते समय कोटा में इस ट्रेन का समय सुबह 10.25 बजे रहेगा।
पहले भी बदला था समय
उल्लेखनीय है कि ट्रेन यह समय पहले भी बदला गया था। यह समय 27 जून से लागू होना था। लेकिन रेलवे ने अगले ही दिन नया आदेश लागू कर पुराने निर्णय को बदल दिया था। रेलवे ने अब फिर से पहले वाले आदेश जारी किए हैं। सिर्फ तारीख में बदलाव हुआ है।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.