सरकार का बयान- NRC पर कोई फैसला नहीं, रोहिंग्याओं की हो रही पहचान
संसद के मानसून सत्र के दौरान एक बार फिर राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण का मुद्दा उठा. संसद में जवाब देते हुए गृह मंत्रालय की ओर से साफ किया गया कि अभी तक राष्ट्रीय स्तर पर एनआरसी को लेकर कोई भी फैसला नहीं किया गया है. गृह मंत्रालय की ओर से ये जरूर बताया गया है कि रोहिंग्याओं की पहचान की जा रही है और उन्हें वापस भेजने की तैयारी चल रही है. बता दें कि सरकार ने अवैध रूप से देश में रह रहे रोहिंग्या प्रवासियों को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया है.
गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है देश में राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण का मुद्दा पिछले काफी समय से बना हुआ है. संसद के माध्यम से हम बता देना चाहते हैं कि देश में राष्ट्रीय स्तर पर अभी इस संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया है. बता दें कि संसद सत्र के दूसरे दिन लोकसभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी इस बात की जानकारी दी थी कि रोहिंग्या समेत तमाम अवैध प्रवासी देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं और आए दिन उनके अवैध गतिविधि में शामिल होने की रिपोर्ट सामने आती रहती है.
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.