समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के प्रस्ताव ऑनलाईन कार्मिकाें दिये चार विकल्प 

समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के प्रस्ताव ऑनलाईन कार्मिकाें दिये चार विकल्प 

समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के प्रस्ताव ऑनलाईन कार्मिकाें दिये चार विकल्प
जयपुर,12 अप्रेल। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा राज्य सरकार के कार्मिकों को समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के तहत एसएसओ लॉग इन के माध्यम से एस आई पी एफ पोर्टल पर ऑनलाईन प्रस्ताव पत्र भरेे जा सकते है।
कार्मिकों को प्रस्ताव पत्र में मनोनयन के साथ-साथ 220 रुपये ,700 रुपये 1400 रुपये एवं 2100 रुपये में से कोई एक प्रीमियम विकल्प भी दिया गया है।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के अतिरिक्त निदेशक (साधारण बीमा निधि  ) श्री सुनील बंसल ने बताया कि एस आई पी एफ पोर्टल पर आ रहे भार को दृष्टिगत रखने हुए यह व्यवस्था की गई है कि जिन कार्मिकों को प्रीमियम राशि पूर्वानुसार 220 रुपये ही रखनी है तथा जिन्हें मनोनयन में कोई परिर्वतन नहीं करना हो उन्हें नए सिरे से ऑन लाईन प्रस्ताव पत्र भरने की आवश्यकता नही हैं।
उन्होंने बताया कि ऎसे कार्मिक के अप्रेल 2021 के वेतन से पूर्वानुसार 220 रुपये प्रीमियम की कटौती सम्बन्धित डी डी ओ द्वारा की जायेगी ।

G News Portal G News Portal
23 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.