सुनी सुनाई…. बेटे की शादी के रिसेप्शन में सैलून लेकर पहुंचे अधिकारी

सुनी सुनाई…. बेटे की शादी के रिसेप्शन में सैलून लेकर पहुंचे अधिकारी

सुनी सुनाई….
बेटे की शादी के रिसेप्शन में सैलून लेकर पहुंचे अधिकारी
कोटा। बेटे की शादी के रिसेप्शन में जबलपुर मुख्यालय से एक अधिकारी सेलून लेकर कोटा पहुंचे। बेटे की शादी पिछले दिनों जयपुर में हुई थी। लेकिन रिसेप्शन शनिवार शाम को यहां निजी फैक्ट्री के एक रेस्ट हाउस में दिया गया था। रिसेप्शन में पहुंचे मेहमानों के लिए ऑफिसर रेस्ट हाउस के कई कमरे भी बुक थे।
रिसेप्शन के बाद रविवार सुबह बेटा-बहू बिना टिकट एसी कोच में बैठकर जयपुर रवाना हो गए। अधिकारी भी शाम को सैलून दिल्ली रवाना हो गए। अधिकारियों और कर्मचारियों में यह खबर दिन भर चर्चा का विषय बनी रही।
उल्लेखनीय है कि सर्व सुविधा युक्त सैलून लेकर चलने के आदि यह अधिकारी पहले भी इसी वजह से कई बार सुर्खियों में रह चुके हैं। लेकिन करोना काल में भी इनकी आदत नहीं छूटी। हर दूसरे या तीसरे हफ्ते यह अधिकारी कोटा और सवाई माधोपुर के दौरे पर रहते हैं। कई बार यह अधिकारी सवाई माधोपुर में अपनी सैलून खड़ी कर जयपुर निकल जाते हैं। सैलून में परिवार और रिश्तेदार सहित पालतू जानवर भी सफर करते हैं।

G News Portal G News Portal
14 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.