बिजली कंपनियों के वित्तीय सुदृढ़ीकरण के लिए उच्चस्तरीय समिति करेगी मंथन, सभी संभावित विकल्पों पर होगा विचार -एसीएस एनर्जी

बिजली कंपनियों के वित्तीय सुदृढ़ीकरण के लिए उच्चस्तरीय समिति करेगी मंथन, सभी संभावित विकल्पों पर होगा विचार -एसीएस एनर्जी

Description

बिजली कंपनियों के वित्तीय सुदृढ़ीकरण के लिए उच्चस्तरीय समिति करेगी मंथन, सभीसंभावित विकल्पों पर होगा विचार-एसीएस एनर्जीजयपुर, 20 जनवरी। ऊर्जा विभागअतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा है कि राज्य के तीनों डिस्कॉम्स सहित ऊर्जा क्षेत्र से जुडी राज्य सरकार की सभी कंपनियों में वित्तीय सुदृढ़ीकरण के लिए संभावित उपायों पर मंथन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए राज्य सरकार द्वारा सभी संभावित विकल्पों पर विचार कर सुझाव देने के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में संबंधित कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ ही तीनों डिस्काम्स के एमडी या तकनीकी प्रतिनिधियों व वित्त अधिकारियों का भी समावेश किया गया है।डॉ.अग्रवाल गुरुवार को वर्चुअल बैठक के माध्यम से बिजली कंपनियों के सीएमडी, एमडी व वरिष्ठ अधिकारियों से रुबरु हो रहे थे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत पिछले दिनों कोल संकट व इसके बाद की ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठकों में इस संबंध में ठोस प्रयास करने की आवश्यकता प्रतिपादित कर चुके हैं।इसी तरह से ऊर्जा विभाग का कार्यभार संभालने के बाद विद्युत भवन में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान ऊर्जा राज्य मंंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने भी बिजली कंपनियों में वित्तीय अनुशासन लाने पर जोर दिया है। श्री भाटी ने बैठकों में विद्युत लागत कम करने और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसीएस डॉ. अग्रवाल ने कहा कि देश के करीब करीब सभी राज्यों के डिस्काम्स वित्तीय संकट के दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा उच्च स्तरीय समिति गठित कर समिति को सभी संभावित उपायों पर विचार कर तात्कालीक और दीर्घकालीक उपाय सुझाने को कहा गया है। समिति में तकनीकी विशेषज्ञों, प्रशासनिक विशेषज्ञों और वित्त प्रबंधकों को जोड़ने का मुख्य उद्देश्य समग्र चिंतन व मंथन के आधार पर ठोस और कारगर सुझाव प्राप्त करना है। समिति को जल्दी ही तय समयसीमा में रिपोर्ट देने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि समिति में आवश्यकता होने पर पीड्ब्लूसी का सहयोग लेने के लिए भी अनुमत किया गया है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि घाटे को कम करने के लिए बैंकों व वित्तदायी संस्थाओं से महंगे ब्याजदर पर लिए गए कर्जों को रिस्ट्रक्चरिंग करने सहित अन्य उपाय करने के निर्देश दे दिए गए है। इस तरह के प्रयास तेलंगाना आदि में किए जाने की जानकारी सामने आई है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही डिस्काम्स सहित संस्थाओं को अपने बकाया वसूली के लिए अभियान चलाकर प्रयास करने को कहा गया है तो छीजत रोकने व अनावश्यक खर्चों पर कारगर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने पंजाब, आंध्रप्रदेश, उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों के डिस्काम्स का भी अध्ययन करने को कहा है। चेयरमेन डिस्काम्स श्री भास्कर ए सांवत ने बताया कि देश में कृषि क्षेत्र में सबसे अधिक विद्युत कनेक्शन राजस्थान में हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के सुधार कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से लागू करने के प्रयास किए जा रहे हैं और छीजत को एक सीमा तक कम भी किया गया है पर अभी और प्रयास किए जाने है। श्री सांवत ने कहा कि संस्थाओं को केपिटल एथ्सपेंडिचर कम करने, समय पर फ्यूल सरचार्ज की राशि जारी कराने, फीडर सुधार कार्यों पर जोर देने सहित विभिन्न दिशाओं में काम करने की आवश्यकता जताई। वर्चुअल बैठक में सीएमडी विद्युत उत्पादन निगम श्री आरके शर्मा ने कहा कि विद्युत गृहों पर बिजली उत्पादन के लिए कोयला आदि के लिए समय पर राशि की उपलब्ध कराई जानी होगी। बैठक में एमडी जयपुर डिस्काम श्री नवीन अरोड़ा, अजमेर डिस्काम श्रीवीएस भाटी, जोधपुर डिस्काम के श्री अविनाश सिंघवी ने भी सुझाव दिए। —–

G News Portal G News Portal
14 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.