Description
जयपुर जिले के एडीआर भवन का लोकार्पण कलजयपुर, 8 अक्टूबर। जयपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महानगर प्रथम, द्वितीय व जयपुर जिला के बनीपार्क स्थित एडीआर भवन का 9 अक्टूबर (शनिवार) को 9.30 बजे लोकार्पण होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्चतम न्यायालय के न्यायाधिपति एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष श्री यू. यू. ललित होंगे। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री ब्रजेन्द्र जैन ने बताया कि कार्यक्रम में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधिपति श्री अजय रस्तोगी विशिष्ट अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के बाद बालकों के खिलाफ हिंसा के प्रति बाल संरक्षण प्रणाली विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का भी आयोजन शनिवार को ही 10.30 बजे होटल आईटीसी राजपूताना में किया जाएगा। इन दोनों कार्यक्रम में राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री इन्द्रजीत माहान्ती, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष श्री संगीत लोढ़ा, राजस्थान उच्च न्यायालय के समस्त न्यायाधिपतिगण और राजस्थान उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन, जयपुर बार एसोसिएशन के सदस्य सहित रालसा के पदाधिकारीगण, प्रशासन एवं पुलिस के पदाधिकारीगण शामिल होंगे।—-
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.