बदामबाई उदयलाल सिंयाल चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्मित स्कूल भवन का  लोकार्पण शिक्षा के बिना किसी भी समाज की तरक्की संभव नहीं – मुख्यमंत्री

बदामबाई उदयलाल सिंयाल चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्मित स्कूल भवन का लोकार्पण शिक्षा के बिना किसी भी समाज की तरक्की संभव नहीं – मुख्यमंत्री

Description

बदामबाई उदयलाल सिंयाल चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्मित स्कूल भवन का  लोकार्पणशिक्षा के बिना किसी भी समाज की तरक्की संभव नहीं – मुख्यमंत्रीजयपुर, 15 नवम्बर। मुख्यमंत्रीश्री अशोक गहलोतने कहा कि शिक्षा का समाज में महत्वपूर्ण स्थान है। शिक्षा के बिना कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता। शिक्षित व्यक्ति को अपने आस-पास हो रहे बदलावों की जानकारी होती है और वह चुनौतियों का मुकाबला आसानी से कर सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ भी वे ही लोग सही तरीके से उठा सकते हैं जिन्हें योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी हो।श्री गहलोत सोमवार को राजसमन्द जिले के गुडला गांव में बदामबाई उदयलाल सिंयाल चेरीटेबल ट्रस्ट, मुम्बई द्वारा करीब साढ़े तीन करोड़ रूपये की लागत से बनवाए गए श्रीमती बदामबाई उदयलाल सिंयाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुड़ला (नाथद्वारा) के नवीन भवन के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले ढाई साल में प्रदेश में 123 कालेज खोले हैं। इनमें 33 बालिका महाविद्यालय शामिल हैं। महिला शिक्षा पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं को शिक्षित करना अत्यन्त आवश्यक है। श्री गहलोत ने अंग्रेजी शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि गांवों केसरकारी विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दी जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे बचपन से ही अंग्रेजी सीखकरशहरों के बच्चों से प्रतिस्पर्धा में पीछे न रहें। उन्होंने कहा कि जिन कस्बों एवं गांवों की जनसंख्या 5 हजार से अधिक है, वहां अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय खोले जाएंगे। इसी प्रकार इन विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक शिक्षा का कार्य भी प्रांरभ होगा जिसका लाभ पांच साल से छोटे बच्चों को मिल सकेगा।पांच उच्च माध्यमिक विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम करने की घोषणाकार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने राजसमंद जिले के राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय, नाथद्वारा, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खमनोर, कोठारिया एवं देलवाड़ा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, रेलमगरा को अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में रूपान्तरित करने की घोषणा की। साथ ही, उन्होंने राजसमंद जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुड़ला, धांयला, देलवाड़ा, नेगड़िया एवं गांवगुढ़ा तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सालोर में कृषि संकाय खोलने एवं इन विद्यालयों में कृषि संकाय के व्याख्याता का एक-एक पद सृजित करने की घोषणा की। दो विद्यालयों के क्रमोन्यन की घोषणामुख्यमंत्री ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सरवड़ियों की भागल (राजसमंद) को माध्यमिक विद्यालय में एवं राजकीय बालिका प्राथमिक विद्यालय, बड़ा भाणुजा (राजसमंद) को उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने की घोषणा की। इस सम्बन्ध में विधानसभा अध्यक्ष एवं नाथद्वारा विधायक डॉ. सीपी जोशीने मांग रखी थी। श्री गहलोत ने इन मांगों को मंजूर करते हुये उन्हें पूरा करने की घोषणा भी मंच से ही की।मुख्यमंत्री द्वारा सभा में की इन घोषणाओं की अनुपालना में शिक्षा विभाग द्वारा सोमवार को ही आदेश भी जारी कर दिए गए। नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए सब-कमेटी की घोषणामुख्यमंत्री ने टीएसपी क्षेत्र से लगने वाले नॉन टीएसपी क्षेत्र के एसटी वर्ग के बच्चों को टीएसपी क्षेत्र के एसटी वर्ग के बच्चों की तरह ही नौकरियों में लाभ एवं अन्य सुविधाएं देने के बारे में विचार कर उस पर निर्णय करने के लिए एक सब-कमेटी गठित करने की भी घोषणा की। टीएसपी एरिया के आस-पास के नॉन टीएसपी क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी बच्चों ने टीएसपी क्षेत्र के बच्चों की तरह ही लाभ देने की मांग रखी थी। इस पर मुख्यमंत्री ने यह कमेटी बनाने की घोषणा की।  महिलाओं की भागीदारी को सराहाश्री गहलोत ने समारोह में महिलाओं की भारी उपस्थिति को देखते हुये कहा कि इस क्षे़त्र की महिलायेंं शिक्षित और जागरूक हैं, यह खुशी की बात है। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर में नल से पीने का पानी पहुुंचाने की योजना के बारे में बताया और कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रदेश में प्रत्येक घर में पीने का पानी सुलभ हो। मुख्यमंत्री नेबाघेरी का नाका पेयजल योजनाके लिये विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में बहुत से विकास कार्य हुए हैं। इसके लिए डॉ. जोशी के भी सराहनीय प्रयास रहे हैं। उन्होंने स्कूल भवन का निर्माण कराने वाले बदामबाई उदयलाल सिंयाल चेरीटेबल ट्रस्ट की भी सराहना की।मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों ने विद्यालय भवन बनवाने वाले भामाशाह श्री उदयलाल सिंयाल का अभिनंदन किया।कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी नेनाथद्वारा में हुए विकास कार्याें के बारे में बताया। डॉ. जोशी ने कहा कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी के इस युग में व्यक्ति को अधिक से अधिक जानकारी से लैस रहना चाहिए।राजसमंद के प्रभारी मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गों के उत्थान के लिये समर्पित भाव से कार्य कर रही है।शिक्षा राज्यमंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि राज्य को शिक्षा के क्षेत्र में और आगे बढाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में भीम विधायक श्री सुदर्शन सिंह रावत, संभागीय आयुक्त श्री राजेन्द्र भट्ट, राजसमंद जिला कलेक्टर श्री अरविंद कुमार पोसवाल, जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर चौधरी,पूर्व जिला प्रमुख श्री नारायण सिंह भाटी, राजसमन्द नगर परिषद सभापति श्री अशोक टांक सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। —

G News Portal G News Portal
25 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.