Description
3 प्रवासी पक्षी एवं 2 कौओं के मरने की सूचना जयपुर, 25 नवम्बर। प्रदेश में पक्षियों की मृत्यु दर में कमी आई है। जयपुर जिले के सांभर क्षेत्र में गुरूवार को 2 कौओं एवं पाली जिले में 3 प्रवासी पक्षियों के मरने की सूचना प्राप्त हुई है। पशुपालन विभाग की शासन सचिव डॉ. आरूषी मलिक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रवासी पक्षी कुरजां एवं कौओं की मौत के सम्बन्ध में अब तक 14 सैम्पल जांच के लिए राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल भिजवाये गये है। प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सक दलों की ओर से सतत निगरानी रखी जा रही है। डॉ. मलिक ने मुर्गीपालकों से अपील करते हुए कहा कि वे पक्षियों के बाड़े की साफ-सफाई रखें एवं अपने घरों की छतों या आसपास मृत पक्षी दिखाई देने पर विभाग को सूचित कराएं। उल्लेखनीय है कि जयपुर जिले के सांभर क्षेत्र में मृत पाये गये कौओं के 4 नमूने राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल भिजवाये गये थे। वहां से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 3 कौओं में एच5एन1 एवियन इनफ्लूएंजा वायरस होना पाया गया था। —-
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.