Description
जैसलमेर के ग्राम पंचायत बांधेवा में प्रशासन गांवों के संग शिविर का निरीक्षण -शिविर में अधिक से अधिक ग्रामीणों की समस्याएं समाधान कर पहुंचाएं राहत- अल्पसंख्यक मामलात मंत्रीजयपुर, 18 नवम्बर। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री साले मोहम्मद ने कहा कि सरकार गरीबों के विकास के लिए हमेशा कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह शिविर इसलिए लगाए गए हैं ताकि लोगों को विभागों के चक्कर न काटने पड़े एक ही जगह उनके सभी कार्यों और समस्याओं का निराकरण हो।अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री मोहम्मद ने गुरुवार को ग्राम पंचायत बांधेवा में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान का अवलोकन किया एवं उसके बाद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए यह उद्गार व्यक्त किए। शिविर के मौके पर प्रधान श्रीमती दोली देवी, पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर, उपखंड अधिकारी पोकरण राजेश विश्नोई सहित अच्छी संख्या में ग्रामीण जन एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे।अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने प्रसन्नता जाहिर की कि इन अभियानों के माध्यम से वास्तव में ग्रामीणों की समस्या ग्राम पंचायत स्तर पर ही निस्तारित हो रही है, जो अच्छी बात है। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को शिविर के दौरान खातेदारी बंटवारा के प्रकरण के साथ ही नाम शुद्धिकरण एवं रास्तों के प्रकरणों को अधिक से अधिक निपटाने पर जोर दिया ताकि लोगों को इन कार्यों के लिए तहसील एवं उपखण्ड स्तर पर नहीं जाना पड़े। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने शिविर में सभी विभागीय काउंटरों पर जाकर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया व जानकारी प्राप्त की । इस मौके पर महानरेगा योजना के अंतर्गत 100 दिवस कार्य पूर्ण करने वाली 125 महिलाओं को ओढनी प्रदान की गई एवं संदेश दिया कि वे नरेगा कार्यों पर रोजगार के अवसर प्राप्त करे ताकि वे अपने परिवार के संचालन में सहयोग दे सके। शिविर के अवसर पर बांधेवा में पंचायती राज विभाग द्वारा 105 पट्टे जारी किए गए 5 नए जॉब कार्ड जारी किए गए।—–
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.