Description
इन्वेस्ट राजस्थान – 2022कमिटड और डिलिवर्ड थीम पर आधारित होगा इन्वेस्ट राजस्थान – शासन सचिव, उद्योगजयपुर, 25 अक्टूबर। उद्योग शासन सचिव और एमडी रीको श्री आशुतोष ए. टी. पेडणेकर ने कहा कि इन्वेस्ट राजस्थान – 2022 की थीम कमिटेड और डिलिवर्ड रखी गई है ताकि अधिक से अधिक निवेश को धरातल पर उतारा जा सके। श्री पेडणेकर ने सोमवार को उद्योग भवन में आयोजित डिपार्टमेंटल कॉर्डिनेशन कमिटी की अध्यक्षता करते हुए इन्वेस्ट राजस्थान से संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश प्रदान किए।उद्योग एवं वाणिज्य आयुक्त श्रीमती अर्चना सिहं ने कहा कि 24 और 25 जनवरी, 2022 को आयोजित होने वाले इस समिट में भविष्य की जरुरतों को देखते हुए एग्रो एंड एग्रो प्रोसेसिंग, ईवी, केमिकल्स एंड पेट्रोकेमिकल्स, ईएसडीएम, टूरिज्म, मेडिकल एंड हैल्थ, माइंस, मिनरल्स एंड सिरेमिक, रिन्यूबल एनर्जी, टैक्सटाइल जैसे सेक्टर्स पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा इन सेक्टर्स से संबंधित नीतियां भी जारी की जाएंगी। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को जरूरी तैयारियां सुनिश्चत करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त, सूचना एवं जनसम्पर्क, परिवहन, गृह, पर्यटन, ऊर्जा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, राजस्व, सामान्य प्रशासन, कृषि, चिकित्सा शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार, यूडीएच सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।—-
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.