गांवों के सर्वांगीण विकास में नहीं आने दी जाएगी धन की कमी – उद्योग मंत्री

गांवों के सर्वांगीण विकास में नहीं आने दी जाएगी धन की कमी – उद्योग मंत्री

Description

गांवों के सर्वांगीण विकास में नहीं आने दी जाएगी धन की कमी- उद्योग मंत्रीजयपुर, 23 अक्टूबर। उद्योग मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने कहा है कि राज्य की प्रत्येक ग्राम पंचायत का विकास वर्तमान सरकार का मुख्य ध्येय है तथा इस कार्य में वित्त की कमी नहीं आने दी जाएगी। श्री मीणा ने शनिवार को दौसा जिले की लालसोट पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खटवा में 70 लाख की लागत से बनने वाली दो सड़कों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि खटवा के विकास में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।  उद्योग मंत्री ने कहा कि खटवा में दो करोड़ की लागत से पीएचसी का भवन बनेगा, जिससे लोगों को चिकित्सा सुविधा मिलेगी तथा सड़कों के निर्माण से आमजन को आने जाने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि क्षेत्र के विकास के लिए आपसी तालमेल से कार्य करें, ताकि आमजन को आवश्यक सुविधाएं मिल सके। उन्होंने ग्राम पंचायत के सरपंच से कहा कि ग्राम पंचायत खटवा का सर्वांगीण विकास करवाना आपकी जिम्मेदारी है। लालसोट पंचायत समिति में अनुभवी व्यक्ति को प्रधान बनाने के पीछे मुख्य कारण पंचायती राज की जानकारी का रहा है। प्रधान नाथू लाल मीणा चार बार ग्राम पंचायत महारिया के सरपंच रह चुके हैं। इन्हें पंचायती राज के माध्यम से कार्य करवाने का पूर्ण अनुभव है। श्री मीणा ने कहा कि खटवा को पूर्ण तरह से विकसित करना ग्राम पंचायत प्रतिनिधि का दायित्व है। इसके लिए अबकी बार खटवा से उपप्रधान बनाया गया है। उन्होंने कहा कि खटवा में चिकित्सा, सड़क निर्माण, व मुख्य बाजार में लाइट लगवाने का कार्य सहित अन्य कार्य प्राथमिकता से करवाए जाएंगे । इस अवसर पर पंचायत समिति लालसोट के प्रधान एडवोकेट नाथू लाल मीणा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास करवाना पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों का दायित्व है। हम सब मिलकर लालसोट के ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए ईमानदारी के साथ आपसी समन्वय से कार्य करेंगे। सरपंच कार्य योजना बनाकर ग्राम पंचायत के विकास को प्राथमिकता दें। इस अवसर पर भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्री रामविलास शर्मा, पंचायत समिति लालसोट के उप प्रधान श्री कैलाश दुसाद, सरपंच संघ के अध्यक्ष श्री हेमराज मीना मुकुंदपुरा, ग्राम पंचायत के सरपंच श्री राम प्रकाश सैनी, पूर्व सरपंच श्री रणजीत मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता श्री बी एल मीणा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।—–

G News Portal G News Portal
23 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.