बाड़मेर में 275 करोड़ रूपए के विकास कार्याें का शिलान्यास एवं लोकार्पण प्रदेश की जनता से किए वादेे पूरे करने में कोई कमी नहीं रखी – मुख्यमंत्री

बाड़मेर में 275 करोड़ रूपए के विकास कार्याें का शिलान्यास एवं लोकार्पण प्रदेश की जनता से किए वादेे पूरे करने में कोई कमी नहीं रखी – मुख्यमंत्री

Description

बाड़मेर में 275 करोड़ रूपए के विकास कार्याें का शिलान्यास एवं लोकार्पणप्रदेश की जनता से किए वादेे पूरे करने में कोई कमी नहीं रखी – मुख्यमंत्रीजयपुर, 20 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना की विषम परिस्थितियों में भी राज्य सरकार ने पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया है। प्रदेश की जनता से किए वादे और विकास कार्यों से जुड़ी विधायकों की मांगों को पूरा करने में राज्य सरकार ने पिछले 3 साल में कोई कमी नहीं रखी है।श्री गहलोत गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बाड़मेर जिले में विभिन्न कार्याें के शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने करीब 275 करोड़ रूपए के विकास कार्याें का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि आज जो लोकार्पण हुए हैं, उनका लाभ बाड़मेर जिले की जनता को मिलेगा। साथ ही, जिन कायोर्ं के शिलान्यास हुए हैं, उन्हें समय पर पूरा करने के प्रयास किये जाएंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले किसी ने कल्पना नहीं की थी कि थार के रेगिस्तान में तेल निकलेगा, रिफाइनरी आएगी और पॉवर प्लांट लगेंगे। आज बाड़मेर का काया-कल्प हो गया है। इंदिरा गांधी नहर और नर्मदा का पानी यहां पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि जायका के सहयोग से गुढ़ामालानी एवं आसपास के क्षेत्रों में मीठा पानी पहुंचाने की 2900 करोड़ रूपए की परियोजना को शीघ्र शुरू करने के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। इसकी प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी गई है एवं तकनीकी स्वीकृति भी इस माह के अंत मेें मिल जाएगी। श्री गहलोत ने कहा कि सरकारें बदलने पर विकास कार्य बंद नहीं होने चाहिए। हमारी सरकार ने कभी भी पूर्ववर्ती सरकार के विकास कायोर्ं को नहीं रोका। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लिए कंधे से कंधा मिलाकर केन्द्र सरकार का सहयोग करेगी। उन्होंने बाड़मेर में रिफाइनरी के कार्य में केन्द्र सरकार से अपेक्षित सहयोग की अपील की। डेजर्ट पार्क के मुद्दे एवं गोडावण संरक्षण क्षेत्र में सोलर पॉवर प्लांट लगने में आ रही कठिनाइयों के संबंध में केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री को राज्य का पक्ष मजबूती से रखने का आग्रह किया। बाड़मेर में बाजरा अनुसंधान के केन्द्र खोलने की स्वीकृति देने के लिए केन्द्र का आभार जताया। ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के साथ ही प्रदेश के किसानों के हित में सभी जरूरी कदम उठाने का भरोसा दिलाया। साथ ही, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बाजरे की खरीद की संभावनाओं का अध्ययन कराने की बात कही।मुख्यमंत्री ने कहा कि 2006 में बाड़मेर में आई भीषण बाढ़ के दौरान बेघर हुए विस्थापितों का 15 साल का इंतजार खत्म करते हुए राज्य सरकार ने 1022 परिवारों को निःशुल्क पट्टे दिये हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत बाड़मेर मगरा द्वारा 1022 परिवारों को जारी आवासीय पट्टों में से 11 लोगों को बाड़मेर में प्रभारी मंत्री श्री सुखराम विश्नोई द्वारा पट्टे वितरित किए गए। कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री शांति धारीवाल ने कहा कि जिन परियोजनाओं का शिलान्यास हो जाता है, उन्हें रोकने से देश-प्रदेश का काफी नुकसान होता है। वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि पिछले तीन साल में बाड़मेर जिले को मिली सौगातों को यहां की जनता नहीं भूल सकती। उन्होंने जायका के सहयोग से स्वीकृत पेयजल योजना को जल्दी शुरू करने का आग्रह किया।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री परसादीलाल मीणा ने कहा कि पिछले 3 साल में मेडिकल क्षेत्र में ऎतिहासिक कार्य हुए हैं। उन्होंने बाड़मेर मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पताल की बैड क्षमता बढ़ाने एवं अस्पताल भवन के लिए बजट बढ़ाकर 191 करोड़ रूपए करने के लिए मुख्यमंत्री को साधुवाद दिया। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री श्री रमेश मीणा ने बाढ़ पीड़ितों को पट्टा देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री भजनलाल जाटव ने कहा कि पिछले 3 बजट में मुख्यमंत्री ने पश्चिमी राजस्थान को सड़कों के क्षेत्र में कई सौगातें दी हैं।श्रम राज्य मंत्री एवं बाड़मेर के प्रभारी मंत्री श्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणाएं धरातल पर उतरी हैं एवं योजनाएं फलीभूत हुई हैं। तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री श्री सुभाष गर्ग ने बाड़मेर रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स से बदल रही तस्वीर का जिक्र किया।     केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण राज्यमंत्री श्री कैलाश चौधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने बाड़मेर के गुढामालानी में बाजरा अनुसंधान केन्द्र स्वीकृत किया है। उन्होंने ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का भी जिक्र किया। बाड़मेर विधायक श्री मेवाराम जैन ने बाड़मेर को दी गई सौगातों के लिए बाड़मेर की जनता की ओर से मुख्यमंत्री का आभार जताया।   कार्यक्रम के दौरान बाड़मेर जिले के जनप्रतिनिधि, मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े। शिलान्यास-• राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, बाड़मेर सेे संलग्न नवीन चिकित्सालय का शिलान्यास (लागत 191.80 करोड़ रूपए)• आरओबी रेलवे क्रॉसिंग 328 चौहटन रोड, बाड़मेर का शिलान्यास (लागत 36.75 करोड़ रूपए)• आरयूबी रेलवे क्रॉसिंग 327 शास्त्री नगर, बाड़मेर का शिलान्यास  (लागत 3 करोड़ रूपए)• उत्तरलाई जिप्सम हॉल्ट जालिया हरसाणी सड़क चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास • राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, बाड़मेर के प्रशासनिक भवन का शिलान्यास लोकार्पण-• राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, बाड़मेर के अकादमिक भवन (जी़4) का लोकार्पण• भामाशाह श्री पृथ्वीराज सिंह कोलू द्वारा राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में 20 बैड के अत्याधुनिक नवनिर्मित आईसीयू का लोकार्पण—–

G News Portal G News Portal
20 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.