Description
विधिक माप विज्ञान विभाग’शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’ के पहले दिन प्रदेश में 121 निरीक्षण किएजयपुर, एक जनवरी। एक जनवरी से प्रारंभ हुए ’शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’ के तहत पहले ही दिन विधिक माप विज्ञान विभाग ने पूरे प्रदेश में कुल 121 निरीक्षण किए। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ’शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’ में बाट एवं माप से संबंधित 42 प्रकरणों में अनियमितताएं पाए जाने पर कार्यवाही की गई। पैकेज नियमों के अंतर्गत 16 प्रकरण दर्ज किए गए तथा 52 प्रकरणों पर शमन स्वरूप 1 लाख 22 हजार 500 रुपये की राशि वसूल कर राजकोष में जमा करवाई गई। कुल 7 प्रकरणों में नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। शासन सचिव ने बताया कि उपभोक्ता अपनी किसी भी प्रकार की शिकायत राज्य उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर 1800 180 6030 एवं ईमेल आईडी stateconsumerhelpline.raj@gmail.com के माध्यम से दर्ज करवा सकते हैं।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.