केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे-पत्नी के खिलाफ लुक आउट नोटिस

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे-पत्नी के खिलाफ लुक आउट नोटिस

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे-पत्नी के खिलाफ लुक आउट नोटिस

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की पत्नी और बेटे के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है. ये कार्रवाई दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन वाले केस में की गई है जहां पर राणे की पत्नी नीलम ने 25 करोड़ का कर्ज लिया था, वहीं उनके बेटे नितेश ने 40 करोड़ का कर्ज लिया था.

लुक आउट नोटिस में कहा गया है कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि कर्ज लेने वाले नीलम और नितेश कर्ज न देने की स्थिति में देश छोड़ सकते हैं. वहीं किसी भी तरह की कार्रवाई से बचने के लिए दोनों देश छोड़ कही और जा सकते हैं. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए नारायण राणे की पत्नी और बेटे के खिलाफ लुक आउट नोटिज जारी कर दिया गया है.

जानकारी के लिए बता दें कि नीलम और नितेश द्वारा लिया गया कर्ज अब NPA बन चुका है. लंबे समय से दोनों अपने कर्ज का भुगतान नहीं कर पाए हैं. इसी वजह से अब उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई है लेकिन राज्य के गृह मंत्री दिलीप वलसे ने स्पष्ट किया के किसी भी लुकआउट नोटिस का दायरा सीमित होता है. ऐसे में इस मामले में भी गिरफ्तारी का कोई सवाल नहीं , जिस किसी के नाम ऐसा नोटिस होता है वो देश के बाहर जा नही सकता.

G News Portal G News Portal
58 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.