मुख्य समाचार
■ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में कोविड और टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा की।
■ प्रधानमंत्री ने कोविड महामारी के मद्देनजर कुंभ स्नान को प्रतीकात्मक रखने की अपील की
■ केन्द्र ने राज्यों से कहा – कोरोना रोगियों की बढती संख्या से निपटने के लिए योजना बनाकर कोविड अस्पतालों की संख्या बढायें
■ सरकार के हस्तक्षेप के बाद रेमडेसिविर टीके का मूल्य घटाया गया
■ पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में 78.36% मतदान हुआ।
🇮🇳 राष्ट्रीय
■ प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती पर कल उन्हें श्रद्धांजलि दी।
■ केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने कहा – केन्द्र सभी संबद्ध पक्षधारकों के साथ देश में ऑक्सीजन का अधिकतम उत्पादन सुनिश्चित कर रही है।
■ प्रधानमंत्री ने मशहूर अधिवक्ता और कानूनविद् के.जे. सेठना के निधन पर दुख व्यक्त किया।
■ रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री ने कहा – केन्द्र लगातार महाराष्ट्र सरकार के अधिकारियों के संपर्क में है।
■ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा राज्य की सत्ता में आती है तो केन्द्र सरकार के सभी कार्यक्रम लागू करेगी।
🌎 अंतरराष्ट्रीय
■ डब्ल्यू एच ओ ने कहा – कोविड-19 संक्रमण के नए मामले पिछले दो महीने के मुकाबले दोगुने हो रहे हैं।
■ बांग्लादेश की मशहूर अभिनेत्री और स्वतत्रंता सेनानी सारा बेगम कबोरी का कल ढाका में निधन।
🏀 खेल जगत
■ आईपीएल क्रिकेट में चेन्नई में मुम्बई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हराया।
🇭🇰 राज्य समाचार
■ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढते प्रकोप के मद्देनजर सप्ताहांत का कर्फ्यू लगाया गया।
■ महाराष्ट्र में कोविड के तेजी से फैलते संक्रमण के लिए वायरस में दोहरा उत्त परिवर्तन जिम्मेदार।
■ केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज सुबह ग्यारह बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम अवाम की आवाज़ के पहले संस्करण के जरिये अपने विचार साझा करेंगे।
■ झारखंड उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को करोड़ो रूपये के चारा घोटाले के दुमका खज़ाने के मामले में जमानत दे दी।
■ उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 10 ऑक्सिजन संयंत्र लगाने का निर्णय लिया।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.