Description
आबकारी निरोधक दल की बड़ी कार्रवाइयां7300 लीटर वाश नष्ट, चालू भट्टी मय उपकरण नष्टजयपुर, 14 अक्टूबर। आगामी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर गुरूवार को आबकारी थाना गिरवा क्षेत्र के अंबासा, पटवेल अम्बासा, कोचली फला व छाली बोकडा क्षेत्र में कार्यवाही की गई। जिला आबकारी अधिकारी श्री विवेकानंद शर्मा ने बताया कि उदयपुर जोन के आबकारी निरोधक दल के नेतृत्व में धावों के दौरान अवैध शराब बनाने के मकसद से बड़े प्लास्टिक मेणीयों में रखी करीब 7000 लीटर महुआ वॉश बरामद की गई जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया। इसके अतिरिक्त धावों के दौरान पुलिस थाना पानरवा क्षेत्र के पाटवेल अम्बासा गांव में अभियुक्त देवा पुत्र हकरा गरासिया के कब्जेशुदा 100 लीटर नाजायज हथकढ़ शराब बरामद कर आबकारी थाना गिरवा में एक विशेष श्रेणी का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त मौके से फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। जिले के आबकारी निरोधक दल प्रभारी श्री अजय जैन ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव- 2021 के मद्देनजर विधानसभा क्षेत्र लसाडिया के अंतर्गत संवेदनशील क्षेत्रों ओड़वादिया, करावली, बामणिया, खीरावाड़ा मे रेड गश्त का आयोजन किया गया। इस दौरान ओडवाडिया निवासी धुला पिता भीमा मीणा के कब्जेशुदा एक चालू भट्टी मय उपकरण 5 बोतल तैयार नाजायज हथकढ़ शराब तथा ग्राम खीरावाड़ा निवासी अभियुक्त सज्जन सिंह पिता मान सिंह राजपूत के कब्जेशुदा करीब 73 बोतल अवैध हथकढ़ शराब बरामद कर आबकारी थाना सलूंबर में दो अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। उक्त दोनों अभियुक्त मौके से फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। साथ ही मौके पर अवैध हथकढ़ शराब बनाने के मकसद से रखी करीब 300 लीटर वाश नष्ट की गई।—–
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.