चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री ने किया 235 करोड़ 86 लाख के 183 विकास कार्यों का लोकापर्ण एवं शिलान्यास केकड़ी को मिलेगी मातृ एवं शिशु केयर यूनिट की सौगात

चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री ने किया 235 करोड़ 86 लाख के 183 विकास कार्यों का लोकापर्ण एवं शिलान्यास केकड़ी को मिलेगी मातृ एवं शिशु केयर यूनिट की सौगात

Description

चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री ने किया 235 करोड़ 86 लाख के 183 विकास कार्यों का लोकापर्ण एवं शिलान्यासकेकड़ी को मिलेगी मातृ एवं शिशु केयर यूनिट की सौगात जयपुर, 25 अक्टूबर। चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने सोमवार को अजमेर जिले की केकड़ी तहसील में क्षेत्रवासियों को विकास कायोर्ं की बड़ी सौगात देते हुए 235 करोड़ 86 लाख के 183 विकास कायोर्ं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केकड़ी के सवार्ंगीण विकास के लिए संकल्पबद्ध होकर काम कर रही है। केकड़ी में चिकित्सा, सड़क, पानी और बिजली सहित प्रत्येक मूलभूत सुविधा का विकास किया जा रहा है।  चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ.रघु शर्मा सोमवार को केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर थे। मुख्य कार्यक्रम राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी में आयोजित हुआ। चिकित्सा मंत्री ने 226.5 करोड़ रूपये के 51 विकास कायोर्ं का शिलान्यास किया। इसके साथ ही 9 करोड़ 80 लाख के 132 विकास कायोर्ं का लोकार्पण भी किया गया। इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि केकड़ी की भौगोलिक दूरियां चिकित्सा सुविधाओं वाले शहरों से काफी अधिक है। इसीलिए इस क्षेत्र को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाओं की आवश्यकता आरंभ से रही है। इन्हें दूर करने के लिए लगातार प्रयास किया गया। इसी का परिणाम है कि केकड़ी का चिकित्सालय 30 पलंग का था। इसे अपग्रेड करके जिला चिकित्सालय बनाया गया। यहां 300 पलंगों की सुविधाओं का विस्तार किया गया। इसके साथ साथ आईसीयू बेड, ऑपरेशन थिएटर, ब्लड बैंक, हीमोडायलिसिस, वृद्धावस्था वार्ड तथा फिजियोथेरेपी की सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई। इस प्रकार की आधुनिक सुविधाएं मिलने से निवासियों के स्वास्थ्य में बदलाव आएगा। इस चिकित्सालय में ब्लड सेपरेशन मशीन की स्थापना करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज चिकित्सालय में मातृ एवं शिशु केयर यूनिट का शिलान्यास किया गया। इस पर 33 करोड 96 लाख की लागत आएगी। इसके तैयार होने से 100 पलंगों का नवीन मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग स्थानीय निवासियों के लिए उपलब्ध हो पाएगी। मुख्य भवन 12327 वर्ग मीटर के क्षेत्र में बनेगा। यह दो मंजिला भवन होगा। इस भवन में ऑक्सीजन प्लांट, गैस पाइपलाइन, फायर फाइटिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, दो लिफ्ट, सीसीटीवी कैमरा तथा ईपीबीएक्स की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इसके तैयार होने से केकड़ी क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के लिए उच्च कोटि की चिकित्सा सुविधाएं चौबीसों घंटे उपलब्ध हो सकेगी। केकड़ी क्षेत्र में ट्रोमा सेंटर भी विकसित किए जा रहे हैं। इनका किया शिलान्यास चिकित्सा जनसंपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग के साथ-साथ राजकीय मॉडल नसिर्ंग संस्थान (बीएससी नसिर्ंग कॉलेज, जीएनएमटीसी, एएनएमटीसी, छात्रवास बीएससी नसिर्ंग कॉलेज, जीएनएम, एएनएम के लिए) केकड़ी के नवीन भवनों के निर्माण की लागत 6208.12 लाख रूपये, राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी में जिरेट्रिक वार्ड का निर्माण कार्य की लागत 80 लाख रूपये, आरोग्य संकुल केकडी (होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय तथा आयुष अनुसंधान केन्द्र) की लागत 3200 लाख रूपये का शिलान्यास किया। इनका किया लोकार्पण डॉ. रघु शर्मा द्वारा राजकीय आयुर्वेद औषधालय गोयला में 15 लाख रूपये की लागत के नवनिर्मित भवन का लोकापर्ण किया गया। इसी प्रकार अजमेर रोड़, जयपुर रोड़ एवं सावर रोड़ पर 135 लाख की लागत से बने स्वागत द्वार तथा 10 लाख की लागत के परशुराम सर्किल का लोकापर्ण किया। विधानसभा क्षेतर्् में 61 कक्षाकक्ष एवं विश्राम गृह लागत 409.66 लाख रूपये का लोकार्पण हुआ।  उपखण्ड सरवाड़ में कक्षाकक्ष, विश्राम गृह एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र के 66 कायोर्ं की लागत 411.31 लाख रूपये के कार्य पूर्ण हो गए हैं। इनका भी लोकार्पण किया गया। इसी प्रकार सरवाड़ के 50 श्रमिक एवं खनन मजदूर विश्राम ग्रहों का भी लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर शासन सचिव आयुर्वेद विभाग श्रीमती विनीता श्रीवास्तव, निदेशक आयुर्वेद श्रीमती सीमा शर्मा, निदेशक होम्योपैथी डॉ. रेनू बंसल, विशेषाधिकारी आयुर्वेद विभाग डॉ. मनोहर पारीक, केकड़ी नगर पालिका के अध्यक्ष श्री कमलेश कुमार साहू उपाध्यक्ष श्रीमती संपत देवी झरोटिया सरवाड़ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती छगन कंवर, ब्लॉक अध्यक्ष श्री शैलेंद्र सिंह शक्तावत एवं श्री प्रधान धाकड़, राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य श्री राजेंद्र भट्ट, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सहसंयोजक श्री शक्ति प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।——–

G News Portal G News Portal
19 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.