Description
चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा अल्प प्रवास पर आये राजसमन्द, प्रदेश में नवनिर्मित 41 आक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण- संभावित कोरोना की तीसरी लहर : राजस्थान पूरी तरह तैयार – चिकित्सा मंत्री जयपुर, 07 अक्टूबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना से निपटने के लिये बेहतरीन प्रबन्ध किया है उन्होेने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में प्रदेश में आक्सीजन की कमी थी फिर भी राज्य सरकार ने माकूल व्यवस्था की जिससे प्रदेश में किसी की भी आक्सीजन की कमी से मृत्यु नही हुयी है आगे भी प्रदेश सरकार कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर सजग है तथा सरकार ने इसके लिये पूरी तैयारियां कर ली है। चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा आज गुरूवार को जिले के जिला कलक्टरी कार्यालय के वीसी रूम में पीएम केयर्स फंड से नवनिर्मित 41 आक्सीजन प्लांट के वर्चुअल लोकार्पण समारोह में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने वर्चुअल जयपुर से सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी से बचाव के लिये राज्य सरकार ने व सभी ने बेहतरीन समन्वय के साथ मिलकर प्रयास किये है जिससे इस महामारी के संक्रमण को रोकने में कामयाबी मिली है उन्होने चिकित्सा मंत्री एवं उनकी विभागीय टीम का आभार ज्ञापित किया । उल्लेखनीय है कि वर्चुअल कार्यक्रम में जिले के नाथद्वारा स्थित उपजिला चिकित्सालय में नवनिर्मित आक्सीजन प्लांट का इस कार्यक्रम में लोकार्पण किया गया । कोरोना महामारी में किया बेहतरीन प्रबन्धनउन्होंने कहा कि कोरोना काल में राज्य सरकार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आधारभूत ढांचे को मजबूत किया है जिसमें नये वार्ड्स, आक्सीजन प्लांटस स्थापित व 3 हजार डाक्टर, 6500 एएनएम, जीएनएम एवं 7810 सीएचओ की भर्ती की गयी तथा जिलों में भी सीएचए को नियोजित किया गया है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश में कोरोना जांच की सुविधाओं को बढाया गया है 12 स्थानों पर आरटीपीसीआर टेस्ट लैब स्थापित किये गये जिनके माध्यम से वर्तमान में प्रदेश की प्रतिदिन की आरटीपीसीआर की जांच क्षमता एक लाख 45 हजार तक है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल की भंयकर त्रासदी में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरी संवेदनशीलता एंव समर्पण के साथ कार्य किया है तथा मुख्यमंत्री ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके क्षेत्र में कोई भी बाहर प्रदेश से आने वाला व्यक्ति पैदल नही जाकर परिवहन ,खाने ,पीने का इतंजाम किया गया। उन्होंने कहा कि गांव ढाणी में मेडिकल विभाग की टीमों ने घर घर जाकर सर्दी, खांसी, जुखाम के 18 लाख व्यक्तियों को निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया। जिससे प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम लगायी जा सकी । संभावित तीसरी लहर की आंशका को लेकर की पूरी तैयारी उन्होंने कहा कि देश भर का लगभग दस प्रतिशत भू-भाग राज्य में है जिसमें बडी संख्या में आमजन गांव ढाणीयों में बसते है उनको बडे शहरों में उपचार के लिये नही जाना पडे इसके लिये 332 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर कोरोना उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है इसके साथ ही प्रदेश भर में 400 नये प्लांट स्थापित किये जा रहे है तथा चालीस हजार आक्सीजन कन्सेट्रेटर की विभिन्न चिकित्सा संस्थानों पर आपूर्ति सुनिश्चित की गयी है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञयों के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के सक्रमित होने की संभावना ज्यादा है जिसको लेकर राज्य सरकार ने पूरी तैयारी की है प्रदेश में स्थित शिशु चिकित्सा संस्थानों एंव विशिष्ठ शिशु ईकाइयों, नवजात शिशु देखभाल इकाईयों का सुदृढीकरण किया गया है। इसके साथ ही चिकित्सा संस्थानो पर बच्चों के उपचार में आने वाले सभी उपकरण केन्द्रीकृत आक्सीजन आपूर्ति लाईन एंव अन्य सभी उपाय सुनिश्चित किये गये है।राजस्थान है पूरी तरह तैयार इस अवसर पर उन्होंने कोरोना काल की त्रासदी में सभी जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम समस्त जिलों के प्रशासनिक व अन्य कोरोना वारियर्स को निष्ठा के साथ दिन रात कार्य करने पर साधुवाद दिया तथा कहा कि हम सभी मिलकर इस भयावह महामारी से लडने में सक्षम हुये है व आगे भी हम सभी मिलकर संभावित तीसरी लहर का मुकाबला कर सकेंगे जिसके लिये राजस्थान पूरी तरह तैयार है। प्रदेश में इन चिकित्सा संस्थानो के ऑक्सीजन प्लांट्स का लोकार्पणराजसमंद कलेक्ट्रेट वीसी रूम से चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने अजमेर संभाग के ब्यावर स्थित जिला चिकित्सालय अमृत कौर चिकित्सालय, भीलवाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जहाजपुर, नागौर के उपजिला चिकित्सालय लाडनू, टोंक के सादत हॉस्पीटल, भरतपुर संभाग के सीएचसी बयाना, करौली जिला चिकित्सालय, सवाईमाधोपुर के जिला चिकित्सालय, बिकानेर संभाग के मेडिकल कॉलेज एवं पीबीएम चिकित्सालय, चुरू के राजकीय डी.बी सामान्य चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज, गंगानगर के जिला चिकित्सालय, हनुमान के जिला चिकित्सालय, जयपुर संभाग के दौसा सीएचसी, बांदीकुई सीएचसी, जयपुर संभाग के एसएमएस हॉस्पीटल, राज्य केंसर इन्टीट्यूट, ईसीआईसी मॉडल हॉस्पीटल, सीकर के श्री कल्याण हॉस्पीटल, झंझनु के बीडीके हॉस्पीटल, जोधपुर संभाग के उम्मेद हॉस्पीटल, बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज, बाड़मेर के नाहटा हॉस्पीटल, जैसलमेर के रामगढ़ हॉस्पीटल, जालौर के सीएचसी भीनमाल,जोधपुर के मथुरा दास मेडिकल कॉलेज, महात्मा गांधी हॉस्पीटल, एम्स हॉस्पीटल, पाली में मेडिकल कॉलेज पाली, उपजिला चिकित्सालय सोजत, सिरोही में जिला चिकित्सालय, कोटा संभाग के जिला चिकित्सालय बांरा, जिला चिकित्सालय बुंदी, श्री राजेन्द्र सार्वजनिक हॉस्पीटल झालावाड़, कोटा में महाराव भीमसिंह हॉस्पीटल, न्यू जे.के लोन, मेडिकल कॉलेज कोटा, राजकीय मेडिकल कॉलेज कोटा, उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा में कुशलगढ़ सीएचसी, चित्तोड़ में जिला चिकित्सालय, डूंगरपुर में हरीदेव जोशी जिला चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर, राजसमंद में उपजिला चिकित्सालय नाथद्वारा में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट्स का लोकार्पण किया। वर्चुअल कार्यक्रम में राज्य स्तर से शासन सचिव स्वास्थ्य शिक्षा एंव चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग वैभव गालरिया, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ के के शर्मा, प्रदेश भर से विभिन्न जिलों से जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक व चिकित्सा संस्थानों से चिकित्सा अधिकारी इसी प्रकार राजसमन्द वीसी रूम में पूर्व राज्य बीज निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड व जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर, कुशल कुमार, सीएमएचओं, डॉ पीसी शर्मा, एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ ललित पुरोहित, कैलाश भारद्वाज, आरसीएचओं डॉ सुरेश मीणा, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण, डॉ ताराचंद गुप्ता डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य, डा धर्मेन्द्र गुप्ता, डिप्टी कन्ट्रोलर, सतीश सिंधल मौजूद थे। —-
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.