Description
अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राजस्थान राज्य महिला नीति (शिक्षा और प्रशिक्षण) के क्रियान्वयन समूह-2 की बैठक आयोजितजयपुर, 11 नवम्बर। शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पवन कुमार गोयल की अध्यक्षता में गुरुवार को राजस्थान राज्य महिला नीति 2021(शिक्षा एवं प्रशिक्षण)के क्रियान्वयन समूह-2 की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा सभी राज्य की महिला नीति के शिक्षा व प्रशिक्षण समूह से संबंधित सभी विभाग अपने क्षेत्रों में आयोजित होने वाली गतिविधियों तथा संचालित योजनाओं में महिलाओं को केंद्र में रखें। श्री गोयल ने कहा की स्कूलों में बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध होना चाहिए तथा महिलाओं तथा बालिका हेतु एक सरल तथा प्रभावी शिकायत निवारण तंत्र हर स्तर पर सभी विभागों में बनाया जाना चाहिए। महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं तथा अपनी आजीविका शुरू करने हेतु महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत प्राथमिकता से ऋण उपलब्ध कराए जाने चाहिए। खेल के क्षेत्र के राज्य की बालिकाओं तथा महिलाओं को आगे लाने तथा राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए उचित प्रोत्साहन व लक्षित रूप से सहयोग मिलना चाहिए। राज्य सरकार की परियोजनाओं को धरातल पर उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली आशा तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रयासों को सम्मानित करने तथा उनके आत्मसम्मान तथा आत्मविश्वास में वृद्धि हेतु समय समय पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना चाहिए। श्री गोयल ने सभी सहयोगी विभागों के नोडल अधिकारियों को एक निश्चित प्रारूप में तय समय-सीमा में महिलाओं की शिक्षा और प्रशिक्षण हेतु कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। उल्लेखनीय है कि राजस्थान राज्य महिला नीति के विभिन्न बिंदुओं की क्रियान्विति के लिए 6 क्रियान्वयन समूह बनाए गए हैं जिसमें शिक्षा व प्रशिक्षण हेतु बनाए गए क्रियान्वयन समूह-2 का नोडल विभाग शिक्षा विभाग को बनाया गया बनाया गया है। स्कूली शिक्षा में बालिकाओं के नामांकन को बढ़ाना तथा ड्रॉप आउट दर को कम करना, महिलाओं तथा बालिकाओं के शिक्षा व प्रशिक्षण हेतु अनुकूल व सुरक्षित वातावरण का निर्माण करना, उच्च तकनीकी शिक्षा उपलब्ध करवाना, आत्मसम्मान व आत्मविश्वास में वृद्धि करना तथा महिलाओं हेतु खेलकूद गतिविधियों को प्रोत्साहित करना इस समूह के मुख्य उद्देश्य हैं। बैठक में समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक तथा क्रियान्वन समूह 2 के नोडल अधिकारी डॉ भंवरलाल, माध्यमिक शिक्षा निदेशक, श्री कानाराम सहित महिला तथा बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, खेल विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग, एनआईसी आदि सहयोगी विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।&&&&
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.