सिरोही प्रभारी मंत्री ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर का किया अवलोकन

सिरोही प्रभारी मंत्री ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर का किया अवलोकन

Description

सिरोही प्रभारी मंत्री ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर का किया अवलोकनजयपुर, 11 नवम्बर। सिरोही जिले के प्रभारी एवं खान एवं गोपालन मंत्री श्री प्रमोद जैन ‘‘ भाया’’ ने अधिकारियों से कहा कि आमजन की समस्याओं को मौके पर ही निस्तारित कर उन्हें राहत देना , इस प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान , 2021 का मुख्य लक्ष्य है।       श्री भाया गुरूवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान तहत लगे पंचायत समिति सिरोही की ग्राम पंचायत वेलांगरी शिविर का अवलोकन करने के बाद बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान लगने वाले शिविरों में पात्र , जरूरतमद व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा योजना से जोडने, भूमिहीनों को भूमि आवंटन का काम सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जाए शिविरों में आने वाले वृद्व जनों , दिव्यांगों आदि की समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता से सुने एवं तत्काल राहत पहुचाए।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व मे लगातार प्रदेश विकास की बुलंदियो की छू रहा है। उन्होंने कहा कि आमजन को लाभांवित करने के लिए प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के तहत शिविरो का आयोजन कर रहें है, शिविर में 22 विभाग साथ बैठकर काम कर लोगो की समस्याओं को दूर करें।    खान एवं गोपालन मंत्री ने कहा कि अभियान से जुडे़ विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक पूरी तैयारी गंभीरता एवं सेवा भाव के साथ लोगों के कामों को पूरा करें। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिविरों में आने वाले हर फरियादी की समस्या को अधिकारी पूरी संवेदनशीलता से सुने और उन्हें तत्काल राहत पहुचाएं।        इस मौके पर विधायक श्री संयम लोढा ने कहा कि जिन गांवों में आबादी भूमि जनसंख्या की तुलना में कम है , उस सभी गावों में आबादी भूमि का आवंटन किया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड के कारण जिन लोगाेंं की मौत हुई, पहले मुखिया को 50 हजार की सहायता देते थे, मुख्यमंत्री ने निर्णय लिया है कि परिवार के मुखिया के अलावा भी किसी की मौत हुई हो तो उसे भी 50 हजार रूपए की सहायता राशि  दी जाए। उन्होंने बताया कि उपखंड अधिकारी के मार्गदर्शन में आज जो कार्य हुए है, उनमें 475 मिटेशन, खाता दूरस्ती 36 एलआरएक्ट 40, आपसी सहमति से खातो का विभाजन 21, रास्तों के प्रकरण 03, सीमाज्ञान पत्थरगढी 05 मामले, आबादी विस्तार के लिए 05 भूमि आवंटन, जाति व मूल निवास प्रमाण पत्र 375, सार्वजनिक भूमि आरक्षित 4 जगह किया जा रहा है।  राजस्व रिकार्ड की प्रतिलिपियां 325 और अतिक्रमण के 4 मामले दर्ज हुए जिसका निस्तारण उपखंड अधिकारी व तहसीलदार करेंगे। 111 पट्टे, प्रधानमंत्री आवास की 26 स्वीकृतियां बांटी जा रही है। शौचालय की 26, जन्म -मृत्यु के 12 प्रमाण एवं ऋण जो सहकारिता से लेगे है वो 21 लोगों दिया जा रहा है।  कृषि अनुदान 02 जनों, मृदा स्वास्थ्य कार्ड 11 , स्पेयर मशीन 5 लोगों को वितरित की जा रही है। 6 दिव्यांग जनों को व्हीलर चैयर,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 25 लोगों को लाभांवित किया जाएगा। विद्युत कनेक्शन  02 जनों को किया गया। सिरोही जिला कलक्टर श्री भगवती प्रसाद ने बताया कि पूरे जिले एक लाख 10 हजार लोगों ने अपने प्रार्थना पत्र दिए हैं, जिनमें से 98 हजार लोगाें के कार्यो का निष्पादन किया गया है। यहां ग्रामीण क्षेत्र में पट्टे नहीं बने हैं, उनके इन शिविरों के माध्यम से पट्टे दे रहें है, जो भी आवेदन प्राप्त होंगे , उनका निस्तारण करेगे तथा जो शेष रह जाएंगे उसका फ्लोअप शिविर में निस्तारण करेंगे तथा एक भी आवेदन शेष नहीं रखेेंगे।       इस दौरान प्रभारी मंत्री ,विधायक व जिला कलेक्टर ने लोगो को पट्टे कृषि ऋण तथा दिव्यांग को व्हील चौयर बैशाखी आदी वितरण किए।        इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई सहित जिले के आलाधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे । शिविर में आते ही अतिथियों का  माला व साफा व स्मृति चिन्ह द्वारा भव्य स्वागत किया गया।———–

G News Portal G News Portal
18 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.