Description
श्रम
राज्य मंत्री ने शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दी
अलवर, 6 नवम्बर। श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम
जूली, तिजारा विधायक श्री संदीप यादव तथा जिला कलक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने सड़क
दुर्घटना में एक ही परिवार के 6 व्यक्तियों की मृत्यु पर शनिवार को तिजारा
के ग्राम कुलावट (चुहडपुर) पहुंचकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना देकर ढांढस बंधाया।
श्रम राज्य मंत्री हुए भावुक श्रम राज्य मंत्री श्री जूली ने
कहा कि राज्य सरकार दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ है तथा पीड़ित परिवार की
हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक ही परिवार के 6 लोगों
की मृत्यु बेहद दुखद घटना है।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.