मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत के मुफ्त इलाज का दायरा बढ़ाया, ब्लैक फंगस हुआ शामिल, 400 बीमारियों के इलाज की दरें बढ़ाईं
मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 400 बीमारियों के इलाज की दरें बढ़ा दी हैं. साथ ही उसमें ब्लैक फंगस से जुड़ा नया मेडिकल पैकेज भी शामिल कर दिया है. सरकार के इस कदम से पैनल में शामिल अस्पतालों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में आसानी होगी. नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने स्वास्थ्य लाभ पैकेज में संशोधन के तहत इन पैकेज की दरें 20 से 400 फीसदी तक बढ़ाई हैं. बता दें कि नेशनल हेल्थ अथॉरिटी पर ही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लागू करने की जिम्मेदारी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पीएम-जय के तहत कुछ स्वास्थ्य पैकेज की दरें 20 से 400 फीसद तक बढ़ाई गई हैं. करीब 400 तरह के इलाज की दरों में बदलाव किया गया है. वहीं, ब्लैक फंगस से जुड़ा एक एडिशनल मेडिकल पैकेज भी जोड़ा गया है.
– वेंटीलेटर सुविधा से वाले आईसीयू की दर 100% बढ़ा दी गई है.
– बिना वेंटीलेटर सुविधा वाले आईसीयू की दर में 136% वृद्धि हुई.
– एचडीयू की दर में 22% की बढ़ोतरी कर दी गई है.
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि स्वास्थ्य लाभ पैकेज के संशोधित संस्करण से पैनल में शामिल अस्पतालों को आयुष्मान भारत पीएम-जय के तहत लाभार्थियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में आसानी होगी. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, मांडविया ने कहा कि संशोधित पैकेज से देश में लाभार्थियों के लिए कैंसर देखभाल बढ़ेगी. ब्लैक फंगस से संबंधित नए पैकेज के जुड़ने से लाभार्थियों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि नई दरें तर्कसंगत हैं, जिससे निजी अस्पतालों में योजना को अपनाने में आसानी होगी. साथ ही लाभार्थियों की जेब पर कम बोझ पड़ेगा.
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.